भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही तीन मैचों कि वनडे सीरीज ODI super league का हिस्सा नहीं होगी। ODI super league विश्वकप 2023 (Worldcup 2023) में एंट्री करने के लिए अपनी योग्यता साबित करने वाली लीग है। इसमें हर टीम के वनडे मैच में अंक दिए जाते है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अनुसार विश्व कप की तैयारी के लिए खेले गए सभी एकदिवसीय मैच, जरूरी नहीं कि सुपर लीग का हिस्सा हों।
Team India 49 अंकों के साथ सातवें स्थान पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका कि ये वनडे सीरीज ODI super league का हिस्सा नहीं होगी, क्योंकि भारत पहले ही नौ मैच खेल चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2020 में खेले गई सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेली गई सीरीज शामिल है। ऐसे में भारत 49 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पिछले मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छोड़ी गई सीरीज सीरीज ODI super league थी। जो की अब अगले साल खेली जाएगी। ODI super league में आगामी भारत और अफगानिस्तान कि सीरीज और भारत का न्यूज़ीलैंड और जिमबाब्वे का दौरा शामिल है।
क्या है ODI super league
ODI super league में इस साल 13 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड और नीदरलैंड टीम शामिल है। इस लीग में वर्ल्डकप टूर्नामेंट खेलने के लिए अंक अर्जित किये जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक भारत उन 7 टीमों में शामिल हैं जिनको विश्व कप में खुद ही जगह मिल जानी है। इसके साथ ही जो टीमें अंतिम 5 पायदान पर रहती है, उन टीमों को वर्ल्डकप में जगह बनाने के लिए वनडे विश्व कप क्वालीफायर खेलना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 ODI WorldCup भारत में होने कि संभावना है।
इस फार्मूले से दिए जाते हैं अंक
आईसीसी के मुताबिक, "हर टीम को बाकी 8 टीमों के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने होते हैं। इनमें से चार घरेलू सीरीज और चार बाहर कि सीरीज हैं। इसका मतलब है कि हर एक टीम को कुल 24 वनडे मैच खेलने होते हैं। हर जीत के साथ विजेता टीम के खाते में 10 अंक जोड़े जाते हैं। वहीं अगर मैच टाइ या रद्द होता है तो दोनों टीमों को 5-5 अंक दिए जाते हैं।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score