IND vs ENG: पहले ODI मैच में इन 11 खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं विराट कोहली

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई T20I सीरीज को टीम इंडिया ने 3-2 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेली जाने वाली है। ये तीनों मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। चयनकर्ताओं द्वारा ODI सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में कई युवाओं को मौका मिला है। तो आइए आपको बताते हैं कि पहले एकदिवसीय मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली।

पहले ODI मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1- रोहित शर्मा

ODI

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का ODI सीरीज के पहले मुकाबले में खेलना पूरी तरह तय है। हिटमैन को वनडे टीम में शामिल होकर, फैंस उन्हें टीम को मजबूत शुरुआत देते देखना चाहेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हिटमैन फिटनेस संबंधी कारणों के चलते सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। मगर अब वह इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत और फैंस को रोमांचित करते नजर आने वाले हैं।

2- शिखर धवन

ODI

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने T20I सीरीज में केएल राहुल को चुना था, लेकिन अब शिखर धवन-रोहित के साथ ODI सीरीज में पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज के तीन मैचों में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए 40.00 के औसत से 120 रन बनाए थे और हमेशा देखा गया है कि वनडे क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली की ओपनिंग के लिए पहली पसंद वाली जोड़ी रोहित-धवन की होती है।

3- विराट कोहली

ODI

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का ODI सीरीज के सभी मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में रहना 100 प्रतिशत तय है। कप्तान कोहली ने इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। विराट जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह इस ODI सीरीज में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।

4- श्रेयस अय्यर

ODI

भारतीय क्रिकेट टीम की नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम की समस्या सुलझाने वाले श्रेयस अय्यर का भी ODI सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में खेलना पूरी तरह तय है। हालांकि टीम मैनेजमेंट टीम की जरुरत के अनुसार बल्लेबाज को ऊपर-नीचे भेज सकते हैं। अय्यर भारत के मध्य क्रम को मजबूती देते हैं।

5- ऋषभ पंत

ODI

भारत के युवा विकटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में रहना पूरी तरह से तय है। पंत ने पिछले कुछ वक्त में एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ सीमित ओवर क्रिकेट में धमाल मचाया है। T20I सीरीज में पंत ने 4 मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए। अब वह एक बार फिर ODI सीरीज में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं।

6- केएल राहुल

ODI

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही T20I सीरीज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन ODI सीरीज में एक बार फिर भारतीय खेमे को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। इस बल्लेबाज को कप्तान विराट कोहली मध्य क्रम की जिम्मेदारी दे सकते हैं और राहुल काबिलितय रखते हैं कि वह टीम की परिस्थितियों के अनुसार रन गति बढ़ाए या घटाएं।

7- हार्दिक पांड्या

ODI

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली ODI सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। हार्दिक अब ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद के साथ भी सहज हो चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेली T20I सीरीज में 3 विकेट चटकाए।

8- शार्दुल ठाकुर

ODI

इन दिनों भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर छाए हुए हैं, इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इतना ही नहीं शार्दुल ने मुश्किल वक्त में भारतीय टीम के लिए विकेट चटकाए और अब ODI सीरीज के पहले मुकाबले में उनका प्लेइंग इलेवन में रहना तय ही है।

9- टी नटराजन

ODI

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन को कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ खेले गए आखिरी T20I मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। पेसर ने अच्छी गेंदबाजी की और ये तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ODI मैच खेलने का मौका मिला था जहां उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अब जबकि जसप्रीत बुमराह ODI सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, तो कप्तान कोहली इस पेसर को मौका देकर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

10- कुलदीप यादव

ODI

चाइनामैन कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं, क्योंकि इस स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए आखिरी ODI मैच में कुलदीप ने 10 ओवर के स्पेल में 57 रन देकर 1 विकेट निकाला था। मगर ये स्पिनर इंग्लैंड के गेंदबाजों को मुश्किल में डालने की काबिलियत रखता है, इसलिए कप्तान विराट कोहली उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

11- भुवनेश्वर कुमार

ODI

तेज गेंदबाजी इकाई का प्रतिनिधित्व भुवनेश्वर कुमार करते नजर आ सकते हैं। दरअसल, हाल ही में खत्म हुई T20I सीरीज में भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 28.75 के औसत से 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे वह पूरी मजबूती से वापसी कर रहे हैं। अब ODI सीरीज के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहना लगभग तय है।

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड