एक ही वनडे मैच में शतक और 4 विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज भी शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
एक ही वनडे मैच में शतक और 4 विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज भी शामिल

एक ही ODI मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा शतक लगाने के साथ साथ 4 विकेट भी हासिल करना क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धियों में से एक है अभी तक इस उपलब्धि को केवल कुछ ही खिलाड़ियों ने प्राप्त किया हैं। ऐसा कई बार देखा गया है जब टीम का कप्तान पहली पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज को दूसरी पारी में गेंद से किस्मत आजमाने के लिए गेंद उनके हाथों में थमाता है।

शतक लगाने के बाद बल्लेबाज पहले ही आत्मविश्वास में होता है उसी समय उस गेंदबाजी मिलने पर वह गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करने का कोशिश करता हैं। आज हम कुछ ऐसे 5 प्लेयर देखेंगे जिन्होंने एक ही मैच में शतक लगाने के साथ 4 विकेट भी चटकाए हैं।

एक ही ODI मैच में शतक और 4 विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ी :

1. तिलकरत्ने दिलशान

publive-image

आपको बता दूँ एक एकदिवसीय मैच में शतक और चार विकेट लेने वाले प्लेयर की सूची में पूर्व श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। यूँ तो तिलकरत्ने दिलशान अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे मगर वह कभी कभी अपनी गेंदबाजी से भी कमाल कर देते थे। पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ये उपलब्धी 2011 विश्व कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में हासिल की।

इस मैच में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करना का मौका मिला था, जिसमें तिलकरत्ने दिलशान ने बतौर सलामी बल्लेबाजी आकर 131 गेंदों में 144 रन बनाया। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया। जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तब ऑफ स्पिनर ने तीन ओवर में केवल 4 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

2. सनथ जयसूर्या

publive-image

इस सूची में अगला नाम एक और पूर्व श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का शामिल हैं। सनथ जयसूर्या अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक थे उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से भी समय समय पर अच्छा प्रदर्शन किया हैं। सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 10000 से अधिक रन के साथ 300 से ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं।

उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हासिल किया था जहाँ उन्होंने बल्ले के साथ शतक और गेंद से 4 विकेट झटके थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में सिर्फ 105 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली जिसके मदद से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 343 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में गेंद से सनथ जयसूर्या ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। सनथ जयसूर्या के इस ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 79 रनों से हरा दिया।

3. क्रिस गेल

publive-image

एक ODI मैच में शतक लगाने के साथ साथ 4 से अधिक विकेट लेने वालों की सूची में अगला नाम क्रिस गेल का है। क्रिस गेल विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं समय समय पर उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया हैं। क्रिस गेल ने एक मैच में शतक के साथ साथ 4 विकेट लेने की उपलब्धी जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में दर्ज किया था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे महज 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। वेस्टइंडीज के तरफ से क्रिस गेल ने अपने 10 ओवर की स्पेल में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की टीम के तरफ से क्रिस गेल ने बतौर सलामी बल्लेबाज 112 रनों की शानदार पारी खेली । उन्होंने इस पारी में 17 चौके और 2 आसमानी छक्के जड़े। क्रिस गेल के इस पारी के मदद से वेस्टइंडीज ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

4. पॉल कॉलिंगवुड

publive-image

ODI में एक मैच में शतक के साथ साथ 4 विकेट लेने वालों की सूची में अगला नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड का हैं। पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। उन्होंने ये उपलब्धि नेटवेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी।

मैच के पहली पारी में बतौर मध्यक्रम में बल्लेबाज के रूप में आकर उन्होंने 86 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली। पॉल कॉलिंगवुड ने इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाया। उनके इस पारी के मदद से इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 391 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसका जबाव में बांग्लादेश केवल 223 रन बनाकर सिमट गयी। पॉल कॉलिंगवुड ने गेंदबाजी में 10 ओवर के अपने स्पेल में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाये। उनको इस योगदान के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

5. सौरव गांगुली

publive-image

सौरव गांगुली ने साल 1999 में एक ODI मैच के दौरान शतक और 4 विकेट लिया था। उन्होंने ये उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ़ हासिल किया था। आपको बता दूँ सौरव गांगुली भारत के अभी तक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। उनका एकदिवसीय बल्लेबाजी करियर भी काफी शानदार रहा था।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए सौरव गांगुली ने इस मैच में 160 गेंदो में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 130 रन बनाए। सौरव गांगुली की इस पारी के मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 288 रन का लक्ष्य खड़ा किया। दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट चटकाए । सौरव गांगुली के इस ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया।

सौरव गांगुली क्रिस गेल सनथ जयसूर्या तिलकरत्ने दिलशान