‘ODI फॉर्मेट मर चुका है...,’ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 138 वनडे खेल चुके दिग्गज ने इस फॉर्मेट को बताया सबसे खराब, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 09 Mar 2025, 07:27 AM

मोईन अली वनडे फॉर्मेट

दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल होने वाला है। जहां पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने हैं। इस अहम मैच से पहले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया है। दिग्गज ने न सिर्फ वनडे फॉर्मेट को मरा हुआ बता दिया है, बल्कि कहा है कि खिलाड़ी फ्रीलांसिग की ओर बढ़ रहे हैं। खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 138 वनडे मैच खेले हैं, जहां पर 111 विकेट चटकाए हैं और 2,355 रन भी बनाए हैं। कौन है ये खिलाड़ी? वनडे फॉर्मेट के खिलाफ क्यों दिया सनसनीखेज बयान? जानिए इस पोस्ट में...

इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट को बता दिया मरा हुआ

मोईन अली वनडे फॉर्मेट (1)

इंग्लैंज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने 50 ओवर के फॉर्मेट को लेकर बड़ी बातें कही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल से पहले दिग्गज ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाले ‘खराब नियमों’ के कारण ये फॉर्मेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों टी-20 लीग्स में फ्रीलांसिंग को लेकर भी बेबाक राय पेश की। मोईन अली ने टॉक स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत के दौरान कहा कि

‘ये फॉर्मेट लगभग पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। केवल वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर। ये खेलने के लिए सबसे खराब फॉर्मेट बन चुका है और इसके कई कारण हैं।

मोईन अली ने टी-20 लीग्स पर बात करते हुए इसे दुर्भाग्य कह दिया। उनका मानना है कि आने वालों सालों में खिलाड़ी रिटायरमेंट लेकर फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि

‘मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट दुर्भाग्यवश सभी को निगलता जा रहा है और समस्या ये है कि जो पैसा बाहर है। वो इतना अधिक है कि लोग उसे मना नहीं कर सकते, ये बहुत कठिन है। शायद कुछ खिलाड़ी अगले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का फैसला करेंगे।’

पावरप्ले के नियम की आलोचना कर कह दी ये खास बात

मोईन अली ने पावरप्ले के नियम को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि पहले पावरप्ले में एक और फील्डर को रखना भयानक नियम है। इससे विकेट लेना कठिन हो जाता है। मोईन अली ने कहा

‘मुझे लगता है कि नियम बहुत खराब हैं। पहले पावरप्ले के बाद एक और फील्डर रखना एक भयानक नियम है, क्योंकि इससे विकेट लेना और दबाव बनाना बहुत कठिन हो जाता है। अब वनडे क्रिकेट में खिलाड़ी 60-70 की औसत से खेल रहे हैं और इसका मुख्य कारण ये है।’ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘जब आप किसी को गेंदबाजी कर रहे होते हैं और उस पर थोड़ा सा दबाव डालते हैं, तो वह रिवर्स स्वीप मार देता है। ये सिर्फ एक सिंगल नहीं, बल्कि एक चौका बन जाता है। बैटर्स के पास हमेशा ऐसा विकल्प उपलब्ध रहता है।’

KKR के लिए खेलते दिखाई देंगे मोईन अली

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। इंग्लैड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ के साथ अपने साथ जोड़ा है। मोईन अली इंग्लैंड के लिए 138 वनडे मैचों में 2,355 रन बनाकर और 111 विकेट ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में 3000 से अधिक रन बनाये और 200 से अधिक विकेट हासिल किए। मोईन अली ने बीते साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहा है। मोईन आईपीएल के 67 मैचों में 1162 रन बनाकर 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद टूट गई थीं धनश्री वर्मा, फिर उर्फी से बात कर हल्का किया था मन, हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- वनडे ही नहीं टेस्ट से भी रोहित शर्मा लेने जा रहे हैं संन्यास!, गिल-पंत-जस्सी नहीं बल्कि कप्तान की गद्दी संभालेगा ये बल्लेबाज

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 England Cricket Team Moeen Ali
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.