ODI में सबसे ज्यादा बार एक टीम के खिलाफ़ 50+रन बनाने वाले 5 सक्रिय खिलाड़ी, विराट का दबदबा

author-image
Amit Choudhary
New Update
ODI में सबसे ज्यादा बार एक टीम के खिलाफ़ 50+रन बनाने वाले 5 सक्रिय खिलाड़ी, विराट का दबदबा

ODI क्रिकेट में ऐसे बहुत से क्रिकेट प्लेयर होते है जो किसी भी एक विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार परफॉर्म करते है। ऐसा कई बल्लेबाज भी होते हैं जो किसी एक विपक्षी के खिलाफ़ ज्यादातर अच्छा परफॉर्म करते हैं।

आज हम ऐसा ही कुछ प्लेयरों की सूची देखने वाले हैं। आज हम ऐसे 5 सक्रिय खिलड़ियों की बात करने वाले है जिन्होंने एक विपक्षी टीम के खिलाफ़ सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर किया हैं।

5 सक्रिय खिलाड़ी जिन्होंने ODI में एक विपक्षी टीम के खिलाफ़ सर्वाधिक 50 से अधिक रन बनाए

5. रोहित शर्मा - 16 बनाम ऑस्ट्रेलिया

publive-image

इस सूची में पांचवा नम्बर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित शर्मा जब से भारत के लिए पारी के शुरुआत करने आये है तब से वह एक अलग ही बल्लेबाज बन चुके है। आज रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम सदस्य है पर 2013 से पहले एक ऐसा समय भी था जहाँ उन्हें टीम से अंदर बाहर होना पड़ता था।

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ़ रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे मैचों में 16 बार 50 से ज्यादा स्कोर किया है , जो वनडे फॉर्मेट में सक्रिय खिलड़ियों में एक टीम के खिलाफ़ सर्वाधिक 50 से अधिक मारने वालें प्लेयरों की सूची में उन्हें पांचवा स्थान देता हैं।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे में 40 मैच खेला जिसमें उन्होंने 61.33 के औसत से 2208 रन बनाया है। जिसमें 8 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सर्वाधिक 209 रन की पारी खेली हैं।

4. इयोन मॉर्गन - 16 बनाम ऑस्ट्रेलिया

publive-image

किसी एक टीम के खिलाफ़ सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर इयोन मॉर्गन मौजूद हैं। मौजूदा इंग्लैंड कप्तान अपने टीम के लिए मध्यक्रम में सबसे मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं। इयोन मॉर्गन का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के सामने खूब चलता है। इयोन मॉर्गन अभी के समय के ODI के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक हैं।

इयोन मॉर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 57 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 39.80 के औसत से 1952 रन बनाया है। जिसमें 13 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। इयोन मॉर्गन ने अपने कप्तानी में इंग्लैंड को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में सफलता प्राप्त की।

3. विराट कोहली : 18 बनाम ऑस्ट्रेलिया

publive-image

इस सूची में तीसरे पायदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ़ 18 बार 50 से अधिक स्कोर किया हैं। विराट कोहली आज के समय क्रिकेट के सबसे सफलतम बल्लेबाज है और किसी भी सफल बल्लेबाज के अंदर खूबी होती है कि वह बड़े टीम के खिलाफ़ मैचों में अपने टीम के लिए परफॉर्म करे और ये खूबी विराट कोहली के अंदर भर भर के है।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ODI में 43 मैच खेला है जिसमें से उन्होंने 41 पारियों में 54.8 के औसत से 2083 रन बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एकदिवसीय मुकाबलों में 8 शतक और 10 अर्धशतक जड़े है।

2. विराट कोहली : 19 बनाम श्रीलंका

publive-image

इस सूची में अगला नाम भी भारतीय कप्तान विराट कोहली है। इस बार उनका नाम श्रीलंका के खिलाफ़ 19 बार 50 से अधिक स्कोर के लिए है। भारतीय कप्तान को श्रीलंकाई गेंदबाजी काफी पसंद है उनके रिकॉर्ड से ऐसा ही लगता है। आपमें से सभी को विराट कोहली द्वारा ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ़ विराट कोहली की 133 रन की पारी तो याद होगा ही, कई लोगों द्वारा उसी पारी को विश्व क्रिकेट में 'Virat Era' का शुरुआत कहा जाता हैं ।

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ़ ODI में अपने 46 पारियों में 60 की औसत से 2220 रन बनाया है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ़ 8 शतक और 11 अर्धशतक जड़े है। श्रीलंका के खिलाफ़ विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 139 रहा है।

1. विराट कोहली : 20 बनाम वेस्टइंडीज

publive-image

विराट कोहली के नाम ODI में सक्रिय क्रिकेटरों में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ 20 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है। विराट कोहली के रिकॉर्ड सारे टीम के साथ काफी अच्छा है पर लगता है उन्हें वेस्टइंडीज गेंदबाजी कुछ ज्यादा ही पसंद हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ 38 वनडे पारियों में 72 की शानदार औसत के साथ 2235 रन बनाया हैं। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ वनडे में 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ़ एकदिवसीय मुकाबलों में उनका सर्वाधिक स्कोर 157 का हैं।

रोहित शर्मा विराट कोहली