नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड (NZ vs NED) के बल्लेबाज डेरिल मिशेल शानदार लय में दिखे। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ब्लैक कैप्स का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। इसमें कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इसी बीच डेरिल मिशेल के बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली। उन्होंने अपनी पारी में कुछ करारे शॉट खेले। इस दौरान डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने एक ऐसा शॉट खेला कि गेंद से नॉन-स्ट्राइकर का स्टंप ही टूट गया। वहीं, उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
NZ vs NED: डेरिल मिशेल के शॉट ने स्टंप्स की उड़ाई धज्जियां
9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला खेला गया। जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने झन्नाटेदार शॉट खेल नॉन-स्ट्राइकर एंड की स्टंप्स की धज्जियां उड़ा दी। हुआ ये कि 39वें ओवर की दूसरी गेंद पॉल वैन मीकेरेन ने डेरिल मिशेल को एक फुल लेंथ बॉल फेंकी थी। उनकी इस गेंद पर कीवी बल्लेबाज ने सामने की ओर शॉट खेला।
ऐसे में गेंदबाज ने कैच पकड़ने की कोशिश की और गेंद के साथ छेड़छाड़ कर दी। हालांकि, गेंद की रफ्तार इतनी थी कि गेंदबाज बॉल को पकड़ नहीं सके और वो हाथ से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। गेंद की तेज रफ्तार होने की वजह से स्टंप्स टूट गई। इसके बाद गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन डेरिल मिशेल से माफी मांगते दिखाई दिए। वहीं, अब उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1711344178234581286?s=20
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Daryl Mitchell हुए आउट
गौरतलब है कि इस शॉट के बाद पॉल वैन मीकेरेन ने डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को पवलीयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने कीवी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया। डेरिल मिशेल ने 47 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। उन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। जानकारी के लिए बता दें कि डेरिल मिशेल के अलावा विल यंग, रचिन रवींद्र और टॉम लेथम के बल्ले से शानदार पारी निकली। विल यंग ने 70 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र 51 रन और टॉम लेथम 53 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर