IPL 2025 से पहले अब इस फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस 27 साल के स्पिनर को सौंपी टीम की कप्तानी

Published - 09 Feb 2025, 10:46 AM

Deepti Sharma New Captain

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने से पहले ही इस फ्रेंचाइजी ने अचानक अपने कप्तान बदल दिया है। अनुभवी कप्तान की जगह 27 वर्षींय स्टार स्पिनर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वह पहली बार इस सीजन अपनी टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगी। जबकि पहले खिताब की इंतजार भी उनके फैंस इस सीजन कर रहे होंगे। इस साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले महिला प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे संस्करण की शुरुआत 14 फरवरी होगी। यानी फैंस के लिए आने वाले कुछ महीने धमाकेदार रहने वाले हैं। मगर उससे पहले ही इस फ्रेंचाइजी ने कप्तान बदलकर सभी को हैरान कर दिया है।

इस स्पिनर को बनाया कप्तान
Deepti Sharma

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले भारत में 14 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होगी। इसके तीसरे संस्करण से कुछ दिन पहले यूपी वॉरियर्स ने अपने कप्तान बदल दिया है। इस सीजन भारतीय टीम की स्टार ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा यूपी की कप्तानी संभालती नजर आएंगी। जबकि इससे पहले यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की कप्ताना एलिसा हीली संभाल रही थीं, लेकिन पैर में बार-बार चोट लगने के कारण वह इस सीजन से बाहर हो गई हैं। दीप्ति शर्मा इससे पहले टीम इंडिया की उप कप्तान रह चुकी हैं।

जबकि उनके पास घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद हैं। दीप्ति ने साल 2022 में टी20 चैलेंज के आखिरी सीजन में वेलोसिटी टीम की कप्तानी संभाली थी और उनकी कप्तानी में उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर यह किया था। हालांकि, वह अपनी टीम को खिताब नहीं जीता पाई थीं, लेकिन हर तरफ उनकी कप्तानी चर्चाएं काफी तेज थीं। अब यूपी वॉरियर्स के फैंस को उम्मीद होगी कि दीप्ति इस सीजन पहला खिताब जिताए।

शानदार प्रदर्शन करती हैं दीप्ति

दीप्ति शर्मा न सिर्फ ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चमका देती दिखाई देती हैं बल्कि बल्ले से भी बड़ी पारियां खेलने में पूर्व सक्षम है। दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने पहले सीजन के ऑक्शन में 2.6 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद 2023 में उन्होंने बल्ले से 90 रन का योगदान दिया था और साथ में 9 विकेट चटकाए थे। जबकि 2024 में उन्होंने 295 रन बनाए थे और 10 विकेट अपने खाते में डाले थे।

दीप्ति को हाल ही में आईसीसी ने 2024 की महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया था। जबकि भारत के लिए अब तक 124 टी20आई मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 1086 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंद से उन्होंने 138 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनमी भी 6 के करीब रहता है, जिससे साफ है कि वह विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्लेबाजों को रनों के लिए भी तरसाती दिखाई देती हैं।

ये भी पढे़ं- चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में हुई इस खूंखार 30 वर्षीय खिलाड़ी की एंट्री, इस तेज गेंदबाज को किया रिप्लेस

ये भी पढे़ं- चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट में हुई वापसी, तो इस युवा खिलाड़ी को देना होगा अपनी जगह का बलिदान, भारत का माना जा रहा है अगला कप्तान

Tagged:

Deepti Sharma WPL IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.