विल जैक्स नहीं, RCB के इस फ्लॉप खिलाड़ी को लेकर मुंबई इंडियंस ने की बड़ी गलती, हर मैच में साबित होने वाला है पनौती

आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाईजी ने अपनी-अपनी टीमें बना ली हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आरसीबी के एक फ्लॉप खिलाड़ी को खरीदकर सबसे बड़ी गलती कर दी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Reece Topley RCB

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेगा ऑक्शन में कई धांसू खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। मगर एमआई ने अपने खेमे में आरसीबी के एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया है जो कि हर मैच में उनके लिए किसी पनौती से कम साबित नहीं होने वाला है।

यह ही यह खिलाड़ी बल्ले से रन बनाता है और बॉलिंग के दौरान रन तो पानी की तरह खर्च करता है। यहीं कारण है कि आरसीबी ने इस खिलाड़ी को ना ही रिटेन किया और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा। लेकिन दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस खिलाड़ी को अपने खेमे में सबसे बड़ी गलती कर दी है।

टी20 में लुटा है पानी की तरह रनreece topley RCB

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पानी की तरह रन खर्च करते हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2023 में आपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह सिर्फ पांच मुकाबले खेल पाए थे। हालांकि, इस बार यह गेंदबाज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी पहने मैदान पर उतरेगा लेकिन टॉप्ली को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला मुंबई का सबसे खराब फैसला माना जा रहा है।

दरअसल, टी20 में यह खिलाड़ी 184 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 8.36 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। लेकिन इनके नाम 227 विकेट भी दर्ज हैं। भले ही यह खिलाड़ी निरंतर काल पर टीम को विकेट निकाल कर देता है लेकिन 8.36 की महंगी इकॉनमी से रन भी खर्च करता है। जबकि आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने आरसीबी की तरफ से चार मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 11.20 की बहुत खराब इकॉनमी से रन लुटाए, जबकि उन्होंने सिर्फ 4 विकेट हासिल किए थे।

मुंबई की तरफ से खेलेंगे टॉप्ली

मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को 75 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था। लेकिन शुरुआती प्लेइंग इलेवन में उनके शामिल होने पर संशय नजर आ रहा है। महंगी इकॉनमी से रन लुटाने के कारण ही इस बार आरसीबी ने इस तेज गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल नहीं किया है।

टॉप्ली के अलावा इंग्लैंड के विल जैक्स को भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5.25 करोड़ रुपए में शामिल किया था। यह एमआई की इस बार की सबसे बेहतर खरीदी मानी जा रही है। जैक्स ओपनिंग के साथ-साथ टीम को बॉलिंग में 2-3 ओवर की गेंदबाजी का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाते हैं। इससे कप्तान हार्दिक पांड्या को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मिल जाता है।

वह पॉवर प्ले या उसके बाद टीम को दो से तीन ओवर की गेंदबाजी करके दे सकता है। बता दें कि जब जैक्स को लेकर आरसीबी ने आरटीएम का उपयोग नहीं किया था तब हर कोई हैरान था, लेकिन सोल्ड का हैमर गिरते ही मुंबई के मालिक आकाश अंबानी (Mumbai Indians) आरसीबी के ऑनर को धन्यवाद बोलने गए थे। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विल जैक्स को एमआई खेमा कितनी शिद्दत से चाह रहा था लेकिन उन्हें वह सिर्फ 5.25 की कम कीमत पर ही मिल गए।

ये भी पढ़ें- न्यूज़ीलैंड से 5 टी20 खेलेगी भारत की ये 15 सदस्यीय टीम, KKR के 2 तो MI-RR के 3 खिलाड़ी शामिल

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4... 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का पंड्या की टीम के खिलाफ धमाल, 8 चौके-4 छक्के जड़कर बना डाले इतने रन

Mumbai Indians Will Jack Reece Topley hardik pandya