हो गया फैसला, 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि इस भारतीय दिग्गज को KKR ने बनाया कप्तान

Published - 02 Dec 2024, 10:58 AM

Venkatesh Iyer

आईपीएल 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन कई टीमों के लिए तो बड़ा ही शानदरा रहा लेकिन वहीं कई टीमें ऐसी भी रहीं जो अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ी नहीं खरीद पाए। ऐसी ही एक टीम कोलकाता नाइट राइडर भी नजर आ रही है।

साल 2024 में खिताब जीतने वाली टीम केकेआर के लिए मेगा ऑक्शन अच्छा जाता हुआ दिखाई नहीं दिया। टीम मैनेजमेंट कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीद पाई जिसे की इस बार के लिए कप्तान बनाया जा सके। अब सामने आ रही खबरों की मानें तो 23 करोड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) नहीं बल्कि इस भारतीय दिग्गज को कप्तान बनाने की तैयारी चल रही है…

यह भी पढ़िए- बिना खेले 2 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटेगा रोहित का लाडला, गंभीर ने BGT में मौका ना देने का कर लिया फैसला

वेंकटेश अय्यर नहीं होंगे केकेआर के कप्तान

कोलकाता नाईट राईडर ने इस साल के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 23.75 करोड़ की महंगे दाम में खरीदा है। आपको बता दें इस बार के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। कोलकाता के पास इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का मौका था लेकिन टीम मैनेजमेंट इसमें नाकाम नजर आया। खबरें सामने आ रही हैं कि वेंकटेश अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिल रही है।

अजिंक्य रहाणे को मिलेगी केकेआर की कप्तानी

Venkatesh Iyer

आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स को लेकर सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो इस बार टीम अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। अजिंक्या रहाणे को पहले कोई भी टीम खरीदने के विचार में भी नहीं थी लेकिन उनको दूसरे राउंड में केकेआर ने बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये पर ही खरीदा था। लेकिन अब टीम में कोई कप्तान नहीं होने के चलते उन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। साल 2017 से 2019 के बीच आईपीएल में उन्होंने राईजिंग पुणे सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन आईपीएल में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 25 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 9 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 16 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा रहाणे घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कप्तानी कर चुके हैं।

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर बोझ बना 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, एक भी मैच की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही जगह

CAH Cricket

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play