Rohit Sharma: रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले और दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अगर हिटमैन पहले दो मैचों में खेल नहीं पाते हैं, तो उनकी जगह भारत के पास अभिमन्यु ईश्वरन का विकल्प रहेगा। क्योंकि टीम इंडिया में तीन ओपनर चुने गए हैं। लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलने की संभावना बहुत कम है। उनकी जगह एक दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। आइए बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है....
अभिमन्यु ईश्वरन नहीं Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दोनों मैचों में उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो केएल राहुल ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। आपको बता दें कि राहुल टेस्ट में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। लेकिन सरफराज खान की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अगर रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।
ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल ही संभाल सकते
हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उपलब्ध न होने की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन बतौर ओपनर का विकल्प मोजूद टीम इंडिया के पास हैं। लेकिन अनुभव के आधार पर राहुल का ही चयन हो सकता है। मालूम हो कि राहुल एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में अनुभव के आधार पर टीम राहुल को बतौर ओपनर खिला सकती है। बतौर ओपनर उनके आंकड़े अच्छे हैं।
बतौर ओपनर राहुल के आंकड़े कमाल
अगर ओपनर के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने पहले नंबर पर खेलते हुए 26 मैचों की 41 पारियों में 40.02 की औसत से कुल 1601 रन बनाए हैं। साथ ही इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से चार शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। साथ ही उन्होंने 191 चौके और 11 छक्के भी लगाए हैं।