इन 2 खिलाड़ियों को लेकर BCCI ने उठाया बड़ा कदम
भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. लेकिन, इससे पहले जूनि्यर टीम इंडिया (भारत ए) ऑस्ट्रेलिया में पहले ही मौजूद है. जहां ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी सीरीज के पहले टेस्ट में इंडिया ए को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट की माने तो 7 नवंबर को खेले जाने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया है. दोनों खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
KL Rahul and Dhruv Jurel added to India A squad. (Express Sports). pic.twitter.com/5YwBaHrRe2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के पास होगा फॉर्म में लौटने अच्छा मौका
केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया गया है जो कि दोनों खिलाड़ियों के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अच्छी खबर है. केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से अपने घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रन नहीं निकले. जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट बाहर कर दिया.
लेकिन, केएल राहुल इंडिया ए के साथ जुड़कर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे. इस मैच में वह चाहेंगे कि अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल किया जाए. लोकेश राहुल के पार पर्थ में खेले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पिचों के मिजाज को रीढ करने का सुनहरा मौका है ताकि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फुल तैयारी के साथ मैदान पर उतर सके.
IND A vs AUS A का दूसरा टेस्ट 7 नवंबर को मेलबर्न में होगा
इंडिया ए की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. उनकी कप्तानी में भारत को पहले टेस्ट में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 7 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत की पूरी कोशिश होगी कि सीरीज को 1-1 से बराबर किया जाए. इस मैच को भारतीय समय के मुताबिक शामं 5 बजे से देखा जा सकता है.