रोहित-विराट नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के लिए मेलबर्न टेस्ट साबित होगा आखिरी, फिर शायद ही कभी पहनेगा टेस्ट जर्सी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण दोनों खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (16)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण दोनों खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस बीच एक और खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन के कारण लाइमलाइट में आ गया है। कंगारू टीम के खिलाफ यह क्रिकेटर बेरंग नजर आया है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मेलबर्न टेस्ट उसका आखिरी टेस्ट होगा।

Rohit Sharma नहीं यह खिलाड़ी खेल रहा है अपने आखिरी टेस्ट!

Rohit Sharma Test Opening

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद लय से भटकी नजर आई। टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करना पड़ा है। लेकिन इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म ने क्रिकेट फैंस को काफी निराश किया है। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद किंग कोहली अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा का IND vs AUS टेस्ट सीरीज का सर्वोच्च स्कोर 10 रन रह है। हालांकि, जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल सबसे ज्यादा दुखाया हैं, वह हैं मोहम्मद सिराज।

मेलबर्न टेस्ट में हुए फ्लॉप 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने अपनी घातक गेंदबाजी से कंगारू टीम पर दबाव बनाया है, वहीं मोहम्मद सिराज ने विकेट लेने के लिए संघर्ष किया। पहली पारी में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। 23 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 122 रन लुटाए, जिसके चलते उनका इकॉनमी रेट 5.30 का रहा। शुरुआती तीन मैच में भी मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। सात पारियों में वह भारत के लिए अब तक 13 विकेट ही झटक सके हैं। 

BGT के बाद लेंगे संन्यास!

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज के इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेलबर्न टेस्ट के बाद उनका टीम से पत्ता काट सकते हैं। जिसके बाद उनका टेस्ट टीम में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। मोहम्मद सिराज के टेस्ट करियर की बत की जाए तो उन्होंने 34 मैच की 63 पारियों में 93 सफलताएं हासिल की है। जबकि 44 वनडे मैच में उनके नाम 71 विकेट दर्ज हैं। 16 टी20 इंटरनेशनल में वह 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI घोषित, रोहित ड्रॉप, तो सिराज-जडेजा भी बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4,.... मयंक अग्रवाल में आई सूर्या की आत्मा, बाउंड्री से गेंदों को किया डील, विजय हजारे में ठोका शतक

Virat Kohli Rohit Sharma team india Mohammed Siraj ind vs aus