रोहित-विराट नहीं, सेमीफाइनल में गरजेगा इस सीनियर खिलाड़ी का बल्ला, बड़े मौके पर कभी नहीं देता धोखा

Published - 25 Feb 2025, 07:34 AM

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद अब न्यूजीलैंड के साथ आखिरी ग्रुप मैच खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो चुका है। नॉक आउट मुकाबलों में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा उम्मीद की जाती है। लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो बड़े मैच में प्रेशर हैंडल करके रन बनाने में माहिर है। खिलाड़ी ने पहले भी सेमीफाइनल के रेस में टीम इंडिया की कमान को अपने हाथों में लिया था।

ICC इवेट्स में गरजता है इस खिलाड़ी का बल्ला

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला किस टीम से होगा, ये अभी तय नहीं है। विराट कोहली (Virat Kohli) की पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी के बाद विरोधी टीमों के ड्रेसिंग रुम में हलचल है। लेकिन ये कहा जा सकता है मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला सेमीफाइनल में धमाल मचाएगा, फैंस इसकी पूरी उम्मीद कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का रिकॉर्ड है।

टीम इंडिया के लिए आईसीसी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के इवेट्स में आखिरी बार श्रेयस अय्यर वनडे विश्वकप 2023 में दिखाई दिए थे। उस टूर्नामेंट में श्रेयस ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बना डाले थे। वनडे विश्वकप की 11 पारियों में श्रेयस ने 108 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। इस दौरान में उन्होंने दो सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी लगाई थीं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस 7वें बल्लेबाज थे। वहीं, अगर टीम इंडिया की बात करें, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद श्रेयस ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

सेमीफाइनल में जड़ा था शानदार शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाया था। श्रेयस ने 150 के स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के जड़े थे। श्रेयस के बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले थे। जिसके बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में 70 रनों से जीत के बाद फाइनल में प्रवेश किया था। बताते चलें, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के कप्तान रोहित शर्मा ने लगाए थे। इसके बाद भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने वनडे विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा 24 छक्के लगाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें, तो श्रेयस ने अब तक दो मैचों में टीम इंडिया के लिए 71 रन बनाए हैं। वो मौजूदा समय में भी भारत के लिए रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल और विराट के बाद शुभमन ने नंबर 4 पर खेलते हुए ये रन अर्जित किए हैं।

टीम इंडिया को कीवी टीम से करना है मुकाबला

भारतीय टीम को अब ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड टीम के साथ मैच खेलना है। ये मैच 2 मार्च को खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड टीम है। कीवी टीम 4 अंक के साथ बेहतर रनरेट होने के चलते पहले पायदान पर है। वहीं, बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। ग्रुप ए से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।

ये भी पढ़ें- 2 मैचों में झटके 8 विकेट, फिर भी टीम इंडिया की जर्सी पहनने को तरसा ये खिलाड़ी, रोहित-विराट किसी ने नहीं डाली घास

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रातों-रात होगी इस डेंजरस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री, टीम में जगह लेने की कर ली है पूरी तैयारी

Tagged:

Champions Trophy shreyas iyer Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.