2 मैचों में झटके 8 विकेट, फिर भी टीम इंडिया की जर्सी पहनने को तरसा ये खिलाड़ी, रोहित-विराट किसी ने नहीं डाली घास

Published - 25 Feb 2025, 06:18 AM

2 मैचों में झटके 8 विकेट, फिर भी Team India की जर्सी पहनने को तरसा ये खिलाड़ी, रोहित-विराट किसी ने नह...
2 मैचों में झटके 8 विकेट, फिर भी Team India की जर्सी पहनने को तरसा ये खिलाड़ी, रोहित-विराट किसी ने नहीं डाली घास Photograph: (Google Images)

Team India: पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिया दिखाया. जबकि 3 साल से बाहर चल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को वापसी का जांस दिया गया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाई और स्क्वाड का हिस्सा है. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी में एक होनहार खिलाड़ी को मौका नहीं मिला पा रहा है जो बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी करामात दिखाने के लिए जाना जाता है. आइए आपको इस रिपोर्ट में उस धुरंधर के बारे में बताते हैं...

इस खिलाड़ी के Team India में वापसी के पड़े लाले

इस खिलाड़ी के Team India में वापसी के पड़े लाले
इस खिलाड़ी के Team India में वापसी के पड़े लाले Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया (Team India) में खेलने वाले खिलाडि़यों की एक लंबी कतार है. लेकिन, अपने प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ी लंबे समय तक टीम में टिक सकते हैं. लेकिन, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं उन्होंने अपना वेस्ट दिया. मगर, उसके बावजूद भी वह टीम में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सके. जिसकी वजह से बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर भेदभाव के आरोप भी लगते रहे हैं.

वह उन्हीं में एक खिलाड़ी शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया. लेकिन, इंटरनेशन क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिेए. यह खिलाड़ी 5 साल से टीम में वापसी का राह देख रहा है. लेकिन, अब टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे पूरी तरह से बंद होते दिख रहे हैं.,

शहबाज नदीम 2 मैचों में ले चुके हैं 8 विकेट

शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) एक स्पिनर गेंदबाद है. अपनी फिरकी के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाज की नाक मे नकेल कसने का दमखम रखते हैं. उन्होने मैदान पर अपने आप को साबित किया है. उन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में प्रदर्शन किया था. अपने पहले मैच में शाहबाज ने छाप छोड़ते हुए दोनों पारियों में 4 विकेट लिए. जबकि आखिरी बार टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में उतरने थे. इस मुकाबलें में निराश नहीं किया और 4 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.

फर्स्ट क्लास में चटका चुके हैं 500 से ज्यादा विकेटें

शाहबाद नदीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन नदीम घरेलू क्रिकेट में निरंतर विकेट चटका दए. बता दें कि FC क्रिकेट शानदार रहा है.उन्होंने 140 मैच खेले हैं. जिसमें 542 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 500 का आंकड़ा पार करना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़े सपने से कम नहीं होता है. इसके अलावा लिस्ट ए में 178 और टी20 में 125 विकेट ली हैं.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा को धोखा दे सकता है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के पैर पर मारेगा कुल्हाड़ी

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर