चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा को धोखा दे सकता है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के पैर पर मारेगा कुल्हाड़ी
Published - 25 Feb 2025, 05:15 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश को 6-6 विकेट से रौंदा था, जबकि भारत के यह दोनों पड़ोसी देश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुके हैं, लेकिन अभी इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच और खेलना है। भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि आखिरी मौके भारत का एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को धोखा दे सकता है।
फिटनेस नहीं दे रही साथ
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद वापसी कर रहे हैं। इस मेगा इवेंट से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा था, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज में चुना गया, लेकिन अधिक मौके नहीं मिले। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हासिल कर सभी को हैरान कर दिया था। यहां से लग रहा था कि शमी ने फॉर्म और फिटनेस दोनों हासिल कर ली है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शमी एक बार फिर अपनी पुरानी इंजरी की समस्या से जूझते दिखाई दिए, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर दोबारा सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ घुटने में दर्द
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मोहम्मद शमी को शुरुआती तीन ओवर डालने के बाद दाएं घुटने पर दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद तुरंत मैदान पर फिजियो को बुलाया गया था। हालांकि, फिजियो को जाने के बाद शमी ने दो गेंदें और फेंकी थी, लेकिन भारत की गेंदबाजी पारी के छठे ओवर में वह मैदान के बाहर चले गए थे, जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा था कि शमी की पुरानी इंजरी फिर से उभरने लगी है, लेकिन 10वें ओवर में शमी ने दोबारा मैदान पर वापसी की, लेकिन वह वापसी के बाद पुरानी लय में दिखाई नहीं दे रहे थे। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 43 रन दिए थे। इस दौरान उनका विकेट का कॉलम खाली रहा था।
सेमीफाइनल में बढ़ा सकते हैं मुश्किलें
भारत को सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलना है, जिसमें मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है क्योंकि वह भारत में एकमात्र अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर नहीं चाहेंगे कि वह सेमीफाइनल से पहले किसी तरह से चोटिल हो जाए। अगर शमी सेमीफाइनल से पहले चोटिल होते या फिर सेमीफाइनल में मैच के दौरान चोटिल हो जाते हैं तो फिर टीम इंडिया की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ जाएंगी। भारत की 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जिसमें सिर्फ शमी के पास सबसे अधिक वनडे मुकाबले खेलने का अनुभव है, जबकि अर्शदीप के पास 9 और हर्षित के पास 5 वनडे खेलने का अनुभव मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- WPL इतिहास का पहला सुपर ओवर, धड़कन रोक देने वाले मैच में RCB की हार, ऋचा-स्मृति ने 5 मिनट में कर दिया सब बेकार
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रातों-रात होगी इस डेंजरस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री, टीम में जगह लेने की कर ली है पूरी तैयारी
Tagged:
Champions trophy 2025 Mohammed Shami Rohit Sharma