ब्रेकिंग: SRH ने अचानक किया अपने नए कप्तान का ऐलान, पैट कमिंस नहीं इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी IPL 2024 में कमान 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
not pat cummins srh can appoint mayank agarwal as their captain for ipl 2024

SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुई नीलामी में 20.50 करोड़ में पैट कमिंस को खरीद कर तहलका मचा दिया था. एसआरएच की इस खरीद के बाद यह तय माना जा था कि पैट कमिंस को IPL 2024 में  टीम अपना कप्तान बनाएगी लेकिन शायद ऐसा संभव न हो. नीलामी में हमेशा सबको चौंकाने वाली एसआरएच की मालकिन काव्या मारन टीम के कप्तान की घोषणा के समय भी सबको चौंका सकती हैं.

पैट कमिंस की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

एडन मार्कराम की कप्तानी में IPL 2023 में एसआरएच (SRH) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम 10 वें नंबर पर रही थी. ऐसे में ये तय है कि उन्हें कप्तानी से हटाया जाएगा. लेकिन मैनेजमेंट 30 साल के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की जगह 32 साल के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तान बना सकती है. ये फैसला टीम के संतुलन और IPL में मयंक के पूर्व में कप्तानी के अनुभव को देखते हुए लिया जा सकता है. मयंक पूर्व में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं.

इस टीम की मिली कप्तानी

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

एसआरएच (SRH) मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कब कप्तान बनाएगी इसके आधिकारिक फैसले में अभी समय है लेकिन इस बीच उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मयंक अग्रवाल आगामी रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की अगुआई करते नजर आएंगे. 32 साल के अग्रवाल एक अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसी आधार पर कर्नाटक ने उन्हें कप्तान बनाया है. 990 रन के साथ पिछले रणजी सीजन मयंक टॉप स्कोरर रहे थे.

2023 में एसआरएच से जुड़े

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 2023 में एसआरएच (SRH) से जुड़े थे. उन्हें टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा था और इसी कीमत पर IPL 2024 के लिए भी रिटेन किया है. हैदराबाद से पहले मयंक IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

करियर पर एक नजर

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने 21 टेस्ट में 4 शतक लगाते हुए 1488 रन और 5 वनडे में 86 रन बनाए हैं. इसके अलावा 94 प्रथम श्रेणी मैचों में 15 शतक लगाते हुए 7120 और 113 लिस्ट ए मैचों में 14 शतक लगाते हुए 4965 रन बनाए हैं. 123 IPL मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2601 रन बनाए हैं.  घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अग्रवाल भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. इसमें अगला रणजी सीजन काफी अहम होगा. बता दें कि अग्रवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था.

ये भी पढ़ें- BCCI के पैसों पर ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चोटिल होकर हर साल फ्री में लेता है करोड़ो फीस, IPL में हमेशा रहता है फिट

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे डेविड वॉर्नर ने फैंस को दिया झटका, अचानक लिया संन्यास, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट 

Ranji trophy MAYANK AGARWAL SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2024