नूर अहमद ने शार्दुल से छिनी पर्पल कैप, ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए रचिन रवींद्र, यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

नूर अहमद ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट हासिल करने के बाद एक बार फिर पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) पर कब्जा कर लिया है। वहीं, रचिन रवींद्र भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Orange & Purple Cap Update

Orange & Purple Cap Update: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराकर 17 साल बाद चेपॉक के मैदान पर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में टॉस स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस मैच के बाद पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, जहां 7वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) शार्दुल ठाकुर के सिर की शोभा बढ़ा रही थीं, तो अब यह वापस नूर अहमद के पास आ गई है। वह इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज फिर से बन गए हैं।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल रचिन रवींद्रRachin Ravindra

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने आईपीएल के 8वें और अपने इस सीजन के दूसरे मुकाबले में 31 गेंदों पर शानदार 41 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उनके अब इस सीजन कुल 106 रन हो चुके हैं और वह ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, पहले स्थान पर अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 145 रन के साथ विराजमान है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में पूरन टॉप पर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद निकोलस पूरन अभी भी ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक दो मुकाबलों में 72.50 की औसत और 259.92 के स्ट्राइक रेट से कुल 145 रन बनाए हैं।

वहीं, लिस्ट में नंबर दो पर लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श मौजूद हैं, जिन्होंने दो मैच में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं। जबकि नंबर तीन पर 2 मैच में 114 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं। वहीं, चौथे स्थान पर 106 रन के साथ एसआरएच के ईशान किशन और इतने ही रनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रवींद्र पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि टॉप फाइव में चार बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं।

खिलाड़ी मैच औसत स्ट्राइक रेट रन
निकोलस पूरन (LSG) 2 72.50 259.92 145
मिचेल मार्श (LSG) 2 62 185.07 124
ट्रेविस हेड (SRH) 2 57 193.22 114
ईशान किशन (SRH) 2 106 220.83 106
रचिन रवींद्र (CSK) 2 106 139.47 106

 

नूर अहमद के सिर सजी पर्पल कैप

चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने आरसीबी के खिलाफ खेले मुकाबले में कुल चार ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार सफलताएं अर्जित की थी, जिसके बाद उनके नाम दो मुकाबलों में कुल 7 विकेट हो चुकी है और वह पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में शीर्ष स्थान पर दोबारा पहुंच गए हैं।

वहीं, शार्दुल एक पायदान खिसककर 6 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल करके आरसीबी के जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि नंबर चार पर चार विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद मौजूद हैं। जबकि गुजराट टाइटंस के आर साई किशोर इस लिस्ट में तीन विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। साई किशोर ने अभी तक इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला खेला है।

खिलाड़ी मैच विकेट 4 विकेट/मैच
नूर अहमद (CSK) 2 7 1
शार्दुल ठाकुर (LSG) 2 6 1
जोश हेजलवुड (RCB) 2 5 -
खलील अहमद (CSK) 2 4 -
आर साई किशोर (GT) 1 3 -

 

ये भी पढ़ें- टॉप-4 में कभी टॉफी नहीं जीतने वाली टीमें, MI-CSK का बुरा हाल, IPL 2025 Points Table में हुआ कमाल

ये भी पढ़ें- "अब हम बैठेंगे और सोचेंगे", धोनी नहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 साल के इस खिलाड़ी को ठहराया दोषी, RCB से हार के बाद तिलमिलाए

orange cap purple cap and Orange Cap IPL 2025