/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/28/Y2E2TDxfCx61LSLI2Ke9.jpg)
CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 8वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था, जिसको आरसीबी ने 50 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 196/7 रन बनाए थे, जिसके जवाब में येलो आर्मी सिर्फ 146 रन ही बना सकी। इस मैच में पहले आरसीबी (CSK vs RCB) के बल्लेबाजों ने धमाल मचाया और इसके बाद गेंदबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों को अपनी जाल में फंसाया। 2009 के बाद से यह आरसीबी की चेपॉक में पहली जीत है। मैच गंवाने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
मैच गंवाने के बाद ये बोले कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/28/OlnDboZsw8DQBbzvxIqE.jpg)
चेपॉक में आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि
"इस पिच पर 170 रन का स्कोर काफी होता है। यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं था। खराब फील्डिंग की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपके पास थोड़ा ज़्यादा समय होता है, लेकिन जब आप 20 रन अतिरिक्त का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको पावरप्ले में अलग तरह से बल्लेबाजी करनी होती है और आज ऐसा नहीं हुआ। नई गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। लेकिन अंत में हम बड़े अंतर से नहीं हारे, यह सिर्फ 50 रन था। निश्चित रूप से एक अलग परिदृश्य होता है जब आपकी टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर होते हैं। आप चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उनका सामना करें। इस बार ऐसा नहीं हुआ, हमने कैच छोड़े और बाउंड्री आती रहीं और वे चलते रहे और गति बनी रही आखिरी ओवर तक नहीं रुके। मुझे लगता है कि फील्डिंग में बहुत सुधार करना होगा और हमें फील्डिंग विभाग में और मजबूत वापसी करनी होगी।"
नहीं चली बल्लेबाजी
आरसीबी (CSK vs RCB) के द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में पहले सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (5) को चलता किया और इसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को स्कोर बोर्ड के साथ बिना छेड़छाड़ करवाए पवेलियन भेज दिया। इसके बाद येलो आर्मी के विकेट निरंतर काल पर गिरते रहे और एक समय स्कोर 80 पर 6 विकेट हो गया था। हालांकि, अंत में आकर महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन की तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन वह चेन्नई की हार को नहीं टाल सके।
फील्डिंग में किया निराश
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के गेंदबाज इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इस मैच में येलो आर्मी के गेंदबाज को पहली सफलता 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिली जब नूर अहमद की गेंद पर धोनी ने फुर्ती ने फिल साल्ट को स्टंपिंग करके पवेलियन भेज दिया। यहां से लग रहा था चेन्नई के गेंदबाज यहां से अपना शिकंजा मैच में कस लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में खलील अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया था, तो रविचंद्रन अश्विन ने दो ओवर में 22 रन लुटा कर एक सफलता हासिल की थी।
इसके अलावा नूर अहमद ने चार ओवर में 36 रन लुटा दिए थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। जबकि दो विकेट मथीशा पथिराना ने हासिल किए, मगर इस दौरान उन्होंने चार ओवर में 36 रन लुटा दिए थे। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग बेहद निशाजनक रही थी, खासकर दीपक हुड्डा की, जिन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का आसान कैच टपका दिया था। इसके बाद खुद कप्तान गायकवाड़ पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हुड्डा को उनकी फील्डिंग में सुधार की सलाह देते नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- VIDEO: CSK की हार पर रवींद्र जडेजा से मजे लेने पहुंचे विराट कोहली, नाच-नाच कर जख्मों पर छिड़का नमक
ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: एमएस धोनी की इस गलती ने RCB को थाली में सजा कर दी जीत, टूट गया चेपॉक का घमंड, 50 रनों से जीती विराट सेना