टॉप-4 में कभी टॉफी नहीं जीतने वाली टीमें, MI-CSK का बुरा हाल, IPL 2025 Points Table में हुआ कमाल

Published - 28 Mar 2025, 06:42 PM

IPL 2025 Points Table (1)

IPL 2025 Points Table: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम ने 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद अब आरसीबी चेन्नई का किला भी फतह करने में कामयाब हो गई है। शुक्रवार को चेपोक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला खेला गया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की टीम ने हार का मुंह देखा। ऐसे में आइए जानते हैं इस भिड़ंत के बाद अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

RCB को हुआ IPL 2025 Points Table में बम्पर फायदा

virat kohli (28)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रदर्शन अब तक दमदार नजर आया है। नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अगुवाई में टीम ने धमाल मचाते हुए बैक टू बैक दो जीत दर्ज की, जिससे उसको आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में तगड़ा फायदा हुआ है। वहीं शुक्रवार को अपने ही घर पर सीजन की पहली हार झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अंक तालिका में भारी नुकसान झेला। मेजबान टीम को CSK vs RCB मैच में 50 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई को लगा झटका

CSK vs RCB मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का नेट रन रेट शानदार हो गया है। उसके नाम 2.266 NRR दर्ज है, जिसके कारण वह अपना पहला स्थान बरकरार रखने में सफल रही। इस मैच से पहले भी वह इसी नंबर पर मौजूद थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट काफी बिगड़ गया है। उसके खाते में -1.013 रन रेट हो गए हैं, जिसकी वजह से उसको चौथे से सातवें नंबर पर आना पड़ा।

इन टीमों को हुआ फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स के सातवें पायदान पर खिसक जाने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को फायदा हुआ है। ये टीमें अपने पुराने स्थान से एक-एक नंबर पर ऊपर चली गई है। दिल्ली कैपिटल्स चौथे नंबर की मालकिन है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवें स्थान पर कब्जा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स छठे नंबर पर चली गई है। अगर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में अन्य टीमों के हाल पर नजर डाली जाए तो मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरे और पंजाब किंग्स का तीसरे स्थान पर कब्जा है।

यहां देखिए IPL 2025 Points Table का हाल:

ipl 2025 points table

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पूरे एक साल बाद चमकी इस ऑलराउंडर की किसमत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मिल सकता है मौका

यह भी पढ़ें: आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने खोया अपना आपा, गुस्से में पटका अपना हेलमेट, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Rajat Patidar IPL 2025 CSK vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.