IND vs ENG: पूरे एक साल बाद चमकी इस ऑलराउंडर की किसमत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मिल सकता है मौका

Published - 28 Mar 2025, 08:16 AM

shardul thakur will back in team india

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Ind Vs Eng) खेलनी है। इस सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी। लेकिन आईपीएल की शुरुआत में ही एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोर ली है। खिलाड़ी ने ऐसी परफॉर्मेस दी है, जिसे देखकर माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरुर मौका दिया जाएगा। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

इस खिलाड़ी को मिलेगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका?

shardul thakur will back in team india (1)

भारतीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के आने से पहले ही टीम इंडिया के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में सुर्खियां बटोर ली हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अभ‍िषेक शर्मा को 6 रनों पर और पिछले मैच में ही शतक जड़ने वाले ईशान किशन को जीरो पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। मैच में उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट झटके। ये लॉर्ड शार्दुल की आईपीएल में गेंदबाजी का सबसे बेस्ट परफॉर्मेस है। इसी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में 100 विकेटो के आंकड़े को भी छू लिया है। वो मौजूदा समय में 6 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर भी हैं। खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर माना जा रहा है कि उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज (Ind Vs Eng) में टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा।

अनसोल्ड रहे, लेकिन फिर हुई एंट्री तो मचाया धमाल

ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे गए थे। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही दिल्ली ने खिलाड़ी को चोटिल मोहसिन खान की जगह शामिल कर लिया। अब खिलाड़ी लखनऊ के लिए दूसरे मैच में ही मैच विनर साबित हुए हैं। जिसके बाद खिलाड़ी ने टीम इंडिया की आगामी सीरीज (Ind Vs Eng) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। आईपीएल में खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने साल 2015 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। अब वो 97 आईपीएल मैच खेलकर 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 307 रन भी बनाए हैं।

रणजी में किया अच्छा प्रदर्शन, हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। खिलाड़ी ने मुंबई के लिए 9 मैच की 18 पारियों में 24.97 के औसत और 3.51 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए और 12 पारियों में 42.08 के औसत से 505 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। अब वो आईपीएल में कमाल कर रहे हैं। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि खिलाड़ी को एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी (Ind Vs Eng) का मौका मिल सकता है।

उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार साल 2022 में स्टइंडीज के खि‍लाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी-20 मैच खेला था। वहीं, लॉर्ड शार्दुल टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 31, वनडे में 65 और टी-20 में 33 विकेट झटके हैं। तो वहीं खिलाड़ी ने टेस्ट में हाफ सेंचुरी के साथ 331, वनडे में एक हाफ सेंचुरी के साथ 329 और टी20 में 69 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- "मुझे एक फोन आया कि..." जहीर खान ने कैसे बदली शार्दुल की किस्मत, खुद लॉर्ड ठाकुर ने किया खुलासा

Tagged:

Ind vs Eng Shardul Thakur Shardul Thakur Latest News IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.