Nitish Kumar Reddy: 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन किया है। निचले क्रम में आकर शतक जमाने से लेकर गेंदबाजी में विकेट चटकाने तक इस युवा ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया है। कठिन समय पर आकर रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नंबर 8 पर उतरकर सैकड़ा जमया था तो सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट झटककर इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने टीम में अपनी जगह लगभग मजबूत कर ली है।
टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर जल्द ही रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) एकदिवसीय मुकाबलों में भी पदार्पण कर सकते हैं। हैरानी नहीं होगी अगर रेड्डी चैंपियंस ट्रॉफी के दल में शामिल किए जाए, तो वहीं, रेड्डी के दमदार प्रदर्शन ने भारत के वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी को लगभग बाहर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेड्डी का जलवा
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन जैसे स्टार गेंदबाजों से सजी कंगारू टीम के खिलाफ इस भारतीय बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाजी के उलट गेंदबाजी में भी उन्होंने दिखाया कि वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से विकेट भी चटका सकते हैं।
दोनों क्षेत्रों में रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के हालिया फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए उन्हें पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियसं ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 5 विकेट झटके चुके हैं। तो वहीं, बैटिंग में वह 5 मैच की 8 पारियों में 294 रन बना चुके हैं, इसमें एक शतक भी शामिल है, जो कि मुश्किल परिस्थितियों में आया था।
शिवम दुबे की वापसी मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह का प्रदर्शन नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने किया है उसके बाद शिवम दुबे की टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। नीतीश के डेब्यू से पहले शिवम दुबे का नाम चैंपियसं ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में लगभग तय माना जा रहा था लेकिन अब उनके स्थान पर नीतीश रेड्डी को इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
दुबे का हलिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। वह इस समय मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे हैं, जहां उनकी पिछले पांच मैचों में वह सिर्फ 89 रन बनाए हैं तो गेंदबाजी में उनके नाम सिर्फ 3 विकेट हैं। उनके इस प्रदर्शन के ऊपर उनकी टीम में वापसी मुश्किल हो सकती है।
ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में भारत को लगी बुरी नजर, जसप्रीत बुमराह के साथ चोटिल हुआ य़े खूंखार गेंदबाज, गंभीर की बढ़ी टेंशन!