भारत को मिला टेस्ट में Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेगा डेब्यू

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी लगभग असंभव लग रही है। पिछले तीन वर्षों से वह इस प्रारूप में नजर नहीं आए हैं। फिट रहने के लिए वह टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी लगभग असंभव लग रही है। पिछले कई सालों से वह इस प्रारूप में नजर नहीं आए हैं। फिट रहने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई है। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं ने असीमित ओवरों के क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। बीसीसीआई ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए इस ऑलराउंडर को मौका देकर इसका संकेत दिया।

टेस्ट में भारत को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट! 

टेस्ट में भारत को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट! 

खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले छह सालों से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वह आखिरी बार इस फॉर्मेट में नजर आए थे। इस मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को टेस्ट क्रिकेट से दूर रखने का फैसला लिया। क्रिकेट पंडितों द्वारा उन्हें टेस्ट मैच खेलने की सलाह दिए जाने के बावजूद वह अपने निर्णय पर अटल हैं। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट मैचों में हार्दिक पांड्या का बेस्ट रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता है डेब्यू का मौका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता है डेब्यू का मौका

25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। इनमें से एक हैं 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी। आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए।

बीते कुछ दिनों में नितीश कुमार रेड्डी ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी और निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। नीतीश कुमार रेड्डी के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी तुलना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से की जा रही है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया है ऐसा प्रदर्शन 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया है ऐसा प्रदर्शन 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। उनके पास टेस्ट क्रिकेट में संयमित पारी खेलने की क्षमता के के साथ घातक गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है। सटीकता और स्विंग भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के साथ मिलकर वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कहर बरपा सकते हैं। बता दें कि फर्स्ट क्लास के 21 मुकाबलों में नीतीश कुमार रेड्डी के नाम 708 रन और 55 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab Kings के इस खिलाड़ी ने ठुकराया 4 करोड़ का ऑफर, 32 की उम्र में लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: सचिन की लाडली Sara Tendulkar ने गोवा में की जमकर मस्ती, 'बिकिनी' में पहली बार फोटो शेयर कर उड़ाए होश

indian cricket team hardik pandya ind vs aus Nitish Kumar Reddy border gavaskar trohpy 2024-25