इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 14 मार्च से हो सकती है. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जा सकता है. वहीं 18वें सीजन में 5 बार की चैपियन मुंबई इंडियंस की कोशिश होगी कि पिछली बार से इस बार अच्छा प्रदर्शन किया जाए. मुंबई इंडियंस पिछले साल अंक तालिका में सबसे फिसड्डी टीम थी. वहीं इस साल नीता अबांनी का करीबी माने जाने वाला खिलाड़ी मुंबई इंडियंस में नहीं खेलता हुई नजर आएगा. इस वजह से फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा. आइए जानते हैं कौन वह खिलाड़ी है.
IPL 2025 में मुबंई का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले पूरी तरह से बदल चुकी है. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने नए खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि कई बड़े खिलाड़ियों ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. जिसमें स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम शामिल है.
फेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. वहीं मेगा ऑक्शन में भी आकाश अंबानी ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ईशान किशन को नीता अंबानी का काफी करीबी खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने काफी कम उम्र में इस खिलाड़ी को मुंबई की टीम में शामिल किया था. मगर 18वें सीजन में ईशान अब मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ईशान किशन अब SRH का बने हिस्सा
ईशान किशन का मुंबई इंडियंस से खास रिश्ता रहा है. वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 7 साल खेले हैं. इस दौरान उनकी टीम से काफी इमोशनल यादें जुड़ी हुई है. जिन्हें किशन के लिए भुला पाना काफी मुश्किल होगा. ईशान मुंबई के लिए साल 2018 से खेल रहे थे. लेकिन, IPL 2025 में उनके रास्ते अलग हो गए. दुबई में दो दिनों तक चली बड़ी नीलामी में उन्हें मुंबई नहीं खरीदा. जबकि सनराइजर्स हैदराबाज ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.
मुंबई से जुदा होने पर ईशान किशन का टूटा दिल
ईशान किशन आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से दूर होने के बाद किशन भावुक हो गए. मानों उनका दिल टूट गया हो. ऑक्शन में नहीं चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ''इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरे दिन में एक खास जगह रहेगी. इन यादों के साथ में फ्रेंचाइजी को अलविदा कहता हूं.''