हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नीता अंबानी के शुरू हुए बुरे दिन, इस लीग में भी MI का हुआ बेड़ा गर्क, जीत के लिए मांग रही भीख

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya: अमेरिका में खेले जा रहे मेजर क्रिकेट लीग 2024 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों को जीता है। लेकिन इस बीच नीता अंबानी की टीम एमआई न्यूयॉर्क का एमएलसी 2024 (MLC 2024) में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।

आईपीएल 2024 के बाद मेजल क्रिकेट लीग में भी एमआई के खराब प्रदर्शन ने फैंस के दिलों को दुखाया। 16 जुलाई को वॉशिंगटन फ़्रीडम के साथ खेले गए मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क की टीम को 94 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Hardik Pandya को कप्तान बनाना नीता अंबानी की थी बड़ी गलती!

  • मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला फैन्स को पसंद नहीं आया, जिसके चलते उन्हें और फ्रेंचाइजी को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
  • हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। वहीं, अब MLC 2024 में MI न्यूयॉर्क के फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस ने एक बार फिर हार्दिक पंड्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
  • दरअसल, अमेरिका में खेली जा रही है इस लीग में भी एमआई की फ्रेंचाइजी MLC 2024 में बेरंग दिखाई दी है। 16 जुलाई को टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला खेला गया।

ट्रेविस हेड ने खेली दमदार पारी

  • इसमें टॉस जीतकर कप्तान किरोन पोलार्ड ने पहले बल्लेबाजी के लिए वॉशिंगटन फ़्रीडम को बुलाया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य निर्धारत किया।
  • 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। राशिद खान ने स्टीव स्मिथ को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा।
  • हालांकि, इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऐंड्रियस गौस ने ट्रेविस हेड के साथ शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने संयुक्त रूप से टीम के लिए 73 रन बनाए।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई एमआई

  • लेकिन 11.5 ओवर में रोमारियो शेफ़र्ड ने ट्रेविस हेड (54) का विकेट हासिल कर अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा। ऐंड्रियस गौस 59 रन बनाकर आउट हुए।
  • ग्लेन मैक्सवेल ने 15 रन, रचिन रवींद्र ने 31 रन और ओबुस पिनार ने 1 रन जड़े। एमआई न्यूयॉर्क की ओर से राशिद खान और किरोन पोलार्ड ने दो-दो विकेट झटकी। रोमारियो शेफ़र्ड के हाथ एक विकेट लगी।
  • जवाबी पारी में एमआई न्यूयॉर्क की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। रोमारियो शेफर्ड 25 रन और ट्रेंट बोल्ट 16 रन बनाने में सफल रहे। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।

एमआई के हाथ लगी 94 रन से हार

  • स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। मोनांक पटेल, निकोलस पूरन और किरोन पोलार्ड के बल्ले से 4-4 रन निकले। शयन जहांगीर ने 3 रन, डेवाल्ड ब्रेवीस ने 2 रन और राशिद खान ने 7 रन का योगदान दिया।
  • नॉस्थुश केनजिगे 9 रन पर नाबाद रहे। ऐसे प्रदर्शन के चलते एमआई की टीम 13.3 ओवर में ही 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसको 94 रन से हार झेलनी पड़ी।
  • वॉशिंगटन के लिए जसदीप सिंह ने तीन विकेट झटकी, जबकि मार्को यानसन, लॉकी फ़र्ग्युसन और ग्लेन मैसकवेल ने दो-दो विकेट निकाली।
  • इयन हॉलैंड ने एक विकेट हासिल की। बता दें कि MLC 2024 में एमआई पांच में से एक ही मैच जीत पाई और तीन मुकाबलों में उसको हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले CSK खेलेगी बड़ा दांव, ऋतुराज को हटाकर धोनी नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को बनाएगी कप्तान

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

hardik pandya Mumbai Indians NITA AMBANI MLC 2024