VIDEO: तिलक वर्मा ने पेश की खेल भावना की मिसाल, वेंकटेश को शतक के बाद दी बधाई, तो स्टैन्ड में बैठी नीता अंबानी का रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: तिलक ने पेश की खेल भावना की मिसाल, वेंकटेश अय्यर को शतक के बाद दी बधाई, झूम उठीं नीता अंबानी

वेंकटेश अय्यर: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 16 का 22वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा के इम्पैक्ट के रूप में शामिल होने की वजह से टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली। यादव ने टॉस जीतकर केकेआर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। जहां बायें के के अतरंगी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया।

हालांकि, वह शतक जमाने के 2 गेंद बाद ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी उनके आउट होते ही दर्शको के बीच खुशी के मारे झूम उठी। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

वेंकटेश अय्यर के विकेट पर झूम उठी नीता अंबानी

publive-image

इस मैच में वेंकटेश अय्यर डग आउट से ही सेट होकर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। जहां उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में छक्के के साथ की। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौंजूदगीं में गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।

हालांकि, वह शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठिक सके और 104 रन बनाकर रिली मैरेडिथ के शिकार बने। उनका शानदार केच युवा तेज गेंदबाद यानसेन ने लपका। उनके आउट होने के साथ ही मुंबई की मालकिन नीता अंबानी खुशी के मारे बच्चो के बीच बैठे हुए जोर-जोरो से कूदने लगी या यूं कहें खुशी के मारे झूम उठी।

वहीं अय्यर की कमाल की बल्लेबाजी के लिए मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी  के लिए उनकी सरहाना की। इसके साथ ही जब वह डग आउट की तरफ लौटे तो नीतिश राणा समेत टीम के सभी खिलाड़ी ने उनका स्वागत दोनों हाथ से ताली बचाकर किया। जिसका अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1647581591810736128

वेंकटेश अय्यर नें जड़ा शतक

publive-image

वेंकटेश अय्यर कोलकाता की टीम के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए है। जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में शतक जमाया है। इससे पहले पहला शतक ब्रेडन मैक्कुलम के बल्ले से निकला था। जिसमें उन्होंने 158 रनों की तेज पारी खेली थी। 15 साल के लंबे अंतराल के बाद वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए शतट ठोका है। उन्होंने मैदान के चारो कोनो में शॉट खेले। अय्यर नेम 51 गेंदो का सामना करते हुए 104 रनों का पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं इस दौरान उनका स्टाइक रेट 203.92 का रहा।

नीता अंबानी वेंकटेश अय्यर MI vs KKR IPL 2023