IPL 2023 Points Table

IPL 2023 Points Table: 9 अप्रैल को आईपीएल 2023 का चौथा डबल हेडर मैच खेला गया। रविवार को हुए ये दोहरे मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे। जहां दोपहर में रिंकू सिंह ने धुआंधार पारी कर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छिनकर कोलकाता नाइट राइडर्स की झोली में डाल दी। जबकि रात में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर पंजाब किंग्स को शिकस्त दी और इस संस्करण में अपनी पहली जीत का खाता खोला। इन रोचक मैच के बाद आईपीएल 2023 अंक तालिका में काफ़ी खलबली मच गई है। तो आइए जानते हैं कि इन दोहरे मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या फेरबदल हुए हैं?

GT vs KKR: गुजरात टाइटंस ने किया पहली हार का सामना

GT vs KKR

दोपहर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला (GT vs KKR) खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। इसके बाद टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 205 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसको वेंकटेश अय्यर की अर्धशतकीय और रिंकू सिंह की धुआंधार पारी के दम पर केकेआर की टीम ने हासिल कर लिया।

17वें ओवर में बैक टू बैक तीन विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ा चुकी कोलकाता की पारी को रिंकू ने आखिरी गेंद तक संभाला और 3 विकेट से जीत टीम की झोली में डाल दी। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर लगातार छक्के लगाए और प्रभावशाली पारी खेली। इसी के बूते नाइट राइडर्स टाइटंस को मात देने में कामयाब हुई। ये गुजरात की इस सीजन पहली हार है।

SRH vs PBKS: हैदराबाद ने खोला जीत का खाता

SRH vs PBKS

शाम को हैदराबाद के गढ़ में हुए सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला (SRH vs PBKS) भी बड़ा रोमांचक रहा। दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर अभियान की शुरुआत करने वाली पंजाब की टीम के बल्लेबाज़ हैदराबाद के गेंदबाज़ों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। हालांकि, इस बीच शिखर धवन ने 99 रन की पारी खेली।

लेकिन उनके अलावा सभी बल्लेबाज़ों का बल्ला खामोश रहा। जिसकी वजह से पीबीकेएस निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का टारगेट सेट कर पाई। जिसको एडम मार्कम और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई। एसआरएच ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 143 का लक्ष्य भी बना थ्रिलर, हर गेंद पर अटकी सांसे, IPL के फ्लॉप खिलाड़ी ने SRH को दिलाई पहली जीत

IPL 2023 Points Table में हुए फेरबदल

IPL 2023 Points Table

इस डबल हेडर मुकाबले के बाद अगर अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। गुजरात टाइटंस को मात देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब किंग्स की हार से किसी भी टीम को झटका नहीं लगा, लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस आठवें से नौवें और दिल्ली कैपिटल्स नौवें से दसवें पायदान पर आ गई है। हालांकि, टॉप-1 पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स का राज है। इसी के साथ बता दें कि मुंबई और दिल्ली ऐसी टीमें हैं तो अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी हैं।