वर्ल्ड कप 2023 से पहले बोर्ड का बड़ा एक्शन, पूरी तरह बदल डाला कोचिंग स्टाफ, इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 से पहले बोर्ड का बड़ा एक्शन, पूरी तरह बदल डाला कोचिंग स्टाफ, इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

भारत की सरजमीं पर क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। अब से कुछ महीने बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने वाला है। पांच सितंबर को मेगा टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। सभी टीमें विश्वकप (World Cup 2023) की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाने के फैसला किया है। कीवी टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने तीन दिग्गजों को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।

World Cup 2023 से पहले कोचिंग स्टाफ में हुए बड़े बदलाव

World Cup 2023

5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए न्यूजीलैंड ने कमर कस ली है। पिछली बार खिताब जीतने से चूक गई कीवी टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ करेगी। लेकिन इससे पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है।

उन्होंने इस डिपार्टमेंट में तीन दिग्गजों को शामिल किया है। पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के साथ इंग्लैंड के इयान बेल (Ian Bell) और जेम्स फोस्टर (James Foster) कीवी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल में कोचिंग कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

World Cup 2023 के लिए करेंगे कीवी खिलाड़ियों को तैयार 

cricket captain

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले फ्लेमिंग का आना टीम के लिये और स्टाफ के लिए भी बहुत अच्छा है। स्टीफन फ्लेमिंग ने बतौर कोच चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाया है।

जबकि जेम्स फ़ॉस्टर कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा सहायक कोच हैं। उन्होंने कई टी20 लीग में कोचिंग की है। बता दें कि स्टीफन फ्लेमिंग और जेम्स फ़ॉस्टर के कार्यकाल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी। वहीं, इयान बेल इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

New Zealand cricket team stephen fleming ICC World Cup 2023