/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/Q44pIk9nrLf0cLMo3mUe.jpg)
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया और ब्लैक कैप दोनों के लिए ही यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेगी वह ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी।
भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस मैच को देखने का लुत्फ उठाने के लिए दोनों देशों के दर्शक भारी संख्या में अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। वहीं, इस महत्वपूर्ण मैच न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि दुबई की इस पिच पर कप्तान का यह फैसला कितना ठीक रहता है। वहीं रोहित शर्मा ने अंतिम ग्यारह में बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं।
टीम इंडिया हुआ एकमात्र बदलाव
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच घमासन मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने इस मैच में हर्षित राणा को आराम देकर एक और स्पिनर की एंट्री कराते हुए चौंका दिया है। उन्होंने वरूण चक्रवर्ती को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतारने का फैसला किया है। वहीं न्यूजीलैंड भी प्लेइंग इलेवन में मात्र एक बदलाव के साथ उतरी है। डेवोन कॉनवे बाहर हुए हैं तो वहीं डेरिल मिचेल की एंट्री हुई है।
हेड टू हेड में भारत आगे
टीम इंडिया के आंकड़े न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के विरुद्ध वनडे में काफी शानदार है या फिर यह कहे कि भारत का पलड़ा वनडे में कीवियों पर काफी भारी है। अब तक इन दोनों देशों के बीच कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 60 में भारत ने बाजी मारी है तो 50 मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में गए हैं। जबकि सात मैचों का परिणाम नहीं मिल पाया था और एक मैच का अंत ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं, लेकिन जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहेगी वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी।
IND vs NZ: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरूण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के।
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास