T20 World Cup 2021, IND vs NZ: भारत के खिलाफ ये हो सकती है न्यूजीलैंड की संभावित इलेवन टीम, बदलाव की उम्मीद कम

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान से डर नहीं, इन दो टीमों से होगा टीम इंडिया को खतरा, अब तक रिकॉर्ड रहा खराब

IND vs NZ: New Zealand Team को T20 World Cup 2021 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम अपना दूसरा मैच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ रविवार को खेलने मैदान पर उतरेगी। कप्तान केन विलियमसन अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को भारत के खिलाफ मैदान पर उतारना चाहेंगे। तो आइए मैच से पहले आपको ब्लैक कैप्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।

              New Zealand Team vs Team India

1- मार्टिन गुप्टिल

New Zealand Team, IND vs NZ मार्टिन (Martin Guptill)

New Zealand Team के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का ना केवल भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है, बल्कि वह टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने वाले कीवी खिलाड़ी होंगे। गुप्टिल के पास बेशुमार अनुभव है। पिछले मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी। उन्हें शुरुआत तो मिली थी, मगर वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके थे। ऐसे में अब भारत के खिलाफ वह बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

2- डेरिल मिशेल

New Zealand Team, IND vs NZ डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell)

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि मार्टिन गुप्टिल के साथ ओपनिंग के लिए डेवॉन कॉन्वे उतर सकते हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने गप्टिल के साथ डेरिल मिशेल को भेजने का फैसला किया। जहां, मिशेल ने 20 गेंदों पर 27 रन की छोटी मगर अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में कप्तान केन विलियमसन उन्हें आगे भारत के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

3- केन विलियमसन (कप्तान)

New Zealand Team, IND vs NZ केन विलियमसन (Kane Williamson)

New Zealand Team के कप्तान केन विलियमसन का सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में रहना तय ही है। किवी कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली थी, वह अच्छे दिख रहे थे, लेकिन खराब कॉर्डिनेशन हुआ और वह रन आउट हो गए। अब वह भारत के खिलाफ अपनी टीम को कप्तानी पारी खेलकर जीत दिलाना चाहेंगे।

4- डेवोन कॉनवे

New Zealand Team, IND vs NZ डेव्हन कॉनवे (Devon Conway)

भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कॉन्वे ने अपनी टीम के लिए 27 (24) रन की पारी खेली थी। कॉन्वे ने पारी के दौरान 3 चौके लगाए थे। वह काफी सहज दिख रहे थे, लेकिन तभी वह हारिस रऊफ का शिकार हो गए थए। लेकिन अब भारत के खिलाफ वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इस बल्लेबाज ने WTC फाइनल में भारत के सामने शानदार बल्लेबाजी की थी, इसलिए यकीनन वह आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।

5- ग्लेन फिलिप्स

New Zealand Team, IND vs NZ ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)

ग्लेन फिलिप्स पिछले मैच में भी New Zealand Team के खिलाफ अंतिम ग्यारह का हिस्सा रहे। उन्होंने 15 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली थी, जिसमें वह सिर्फ 1 चौका लगा सके थे। लेकिन देखा गया है कि केन विलियमसन प्लेइंग इलेवन में एक हार के बाद बदलाव नहीं करते, इसलिए इस बल्लेबाज का टीम में बने रहना लगभग तय ही लग रहा है।

6- जिमी नीशम

New Zealand Team, IND vs NZ जिमी नीशम (James Neesham)

New Zealand Team के ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो T20 World Cup 2021 में न्यूजीलैंड के लिए सभी मैच खेलते नजर आएंगे। हालांकि नीशम पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वह 2 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बना आउट हो गए थे। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 18 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं निकाल सके थे। मगर इस खिलाड़ी के पास भरपूर अनुभव है और वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

7- मिशेल सेंटनर

New Zealand Team, IND vs NZ मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner)

मिचेल सैंटनर भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो New Zealand Team के लिए टी20 विश्व कप में सभी मैच खेलते नजर आएंगे। भारत के खिलाफ खिलाड़ी ने अपने स्पेल में 33 रन लुटाकर 1 विकेट निकाला था। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 6 रन भी बनाए थे। अब कीवी टीम अपने गेंदबाज से उम्मीद करेगी कि वह भारत के खिलाफ लय हासिल करके विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते नजर आएं।

8- टिम सैफर्ट

New Zealand Team, IND vs NZ टिम सैफर्ट (Tim Seifert)

New Zealand Team के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सैफर्ट 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर कप्तान विलियमसन विकेटकीपक-बल्लेबाज को अंतिम ग्यारह में बरकरार रख सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो यकीनन सैफर्ट भारत के खिलाफ जोरदार पारी खेलने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।

9- टिम साउथी

New Zealand Team, IND vs NZ टिम साउथी (Tim Southee)

पाकिस्तान के खिलाफ टिम साउथी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट निकाला था। मगर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के खिलाफ क्योंकि New Zealand को जीतना जरूरी है, तो ऐसे में उनके साउथी सहित अहम खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

10- ईश सोढ़ी

New Zealand Team, IND vs NZ ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और भारत के खिलाफ मुकाबला इसी मैदान पर होना है। ऐसे में कीवी टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी की भूमिका अहम हो जाती है। पाकिस्तान के खिलाफ भी इस गेंदबाज ने स्पेल में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। भारतीय टीम को यदि इस मैच को अपने नाम करना है, तो यकीनन सोढ़ी से सावधान रहना होगा।

11- ट्रेंट बोल्ट

New Zealand Team, IND vs NZ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

New Zealand Team के मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना तय है। पाकिस्तान के खिलाफ बोल्ट ने 3.4 ओवर में 29 देकर 1 विकेट निकाला था। अब बोल्ट भारत के खिलाफ अपनी टीम के लिए किफायती और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे, ताकि वह टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकें।

kane williamson IND vs NZ New Zealand cricket team ICC T20 World Cup 2021 New Zealand Team