IND vs NZ: भारत से ट्रॉफी छीनने के लिए मिचेल सैंटनर ने बड़ी चाल, फाइनल में करवाई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

9 मार्च को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला (IND vs NZ) खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होने वाली है। टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने जा रही है।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ (4)

9 मार्च को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला (IND vs NZ) खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होने वाली है। टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने जा रही है। साल 2000 में जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला गया था तो उसमें कीवी टीम ने चार विकेट से खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में एक बार फिर न्यूजीलैंड टीम इंडिया (IND vs NZ) को रौंदकर चैंपियंस बनना चाहेगी। तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी 

rachin ravindra

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड (IND vs NZ)की ओर से ओपनिंग के लिए 32 वर्षीय बल्लेबाज विल यंग आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। चार मैच की चार पारियों में उनके बल्ले से 150 रन निकले हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर रचिन रवींद्र आ सकते हैं। उनके बल्ले ने अब तक जमकर आग उगली है। तीन मैच की तीन पारियों में उन्होंने दो शतक की मदद से 226 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 75.33 का रहा। 

मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज संभालेंगे मोर्चा 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन आ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रन की शतकीय पारी खेल उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। चौथे नंबर पर डेरील मिचेल को भेजा जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका बल्ला खामोश रहा है। इसलिए अब उनका मकसद फाइनल (IND vs NZ) में प्रभावशाली पारी खेलने का होगा। पांचवें नंबर पर टॉम लेथम बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। उन्होंने चार मैच की चार पारियों में 75.33 की औसत से 226 रन का योगदान दिया।  

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग 

IND vs NZ मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद खबर आ रही है कि उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ सकता है। उनकी जगह मार्क चैपमैन को मौका सकता है। उनके पास स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है। इनके अलावा काइल जेमीसन, विल ओरुर्क, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैन्टनर, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं। 

फाइनल के लिए ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव की फाइनल मुकाबले से छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, सुंदर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: 3 कारण क्यों टीम इंडिया हार सकती चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, नंबर-2 सबसे बड़ा रीजन

IND vs NZ Mitchell Santner Michael Bracewell Matt Henry