NZ vs PAK: पाकिस्तान को लगातार दूसरे T20 में भी झेलनी पड़ी जलालत, 5 विकेट से न्यूजीलैंड ने सलमान आगा को थमाई शर्मनाक हार
Published - 18 Mar 2025, 05:53 AM

Table of Contents
मंगलवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम (NZ vs PAK) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। 18 मार्च को डनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई। जवाब में न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) ने 13.1 ओवर में 137 रन का स्कोर हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम (NZ vs PAK) एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। कप्तान आग़ा सलमान के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। 28 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। अन्य कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज हसन नवाज के डक आउट हो जाने के बाद पाकिस्तान अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद और इरफान खान ने 11 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मचाया धमाल
शादाब खान ने 26 रन की पारी खेली, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में 22 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान के स्कोर को 135 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हारिस रऊफ एक रन और खुशदिल शाह दो रन बनाकर आउट हुए। जहानदाद खान खाता खोलने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। जेकब डफ़ी, बेन सियर्स, जिमी नशीम और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झकी। जैकरी फॉक्स और माइकल ब्रेसवेल को खाली हाथ लौटना पड़ा।
शाहीन शाह अफरीदी की हुई कुटाई
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (NZ vs PAK) की शुरुआत अच्छी रही। टिम साइफ़र्ट और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। 4.4 ओवर में मोहम्मद अली ने टिम सिफ़र्ट (45) को पवेलीयन वापिस भेज पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, इस बीच वह शाहीन शाह अफरीदी पर काल बनकर टूटे। तीसरे ओवर में चार छक्के जड़कर उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर कुटाई की। इस ओवर में टिम साइफ़र्ट ने 28 रन बना दिए।
न्यूजीलैंड के हाथ लगी जीत
इसके बाद फिन ऐलन ने भी 38 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो दिया। मार्क चैपमैन 1 रन और जिमी नीशम 5 रन बना पाए। डैरिल मिशेल के बल्ले से 14 रन निकले। जहां एक छोर पर कीवी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर मिचेल हे ने मोर्चा संभाले रखा और 21 रन की नाबाद पारी खेल पारी को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: सिर्फ सेटिंग के बूते CSK से खेलेगा ये खिलाड़ी, गली-मोहल्ले की टीम में भी शामिल करने के नहीं लायक
यह भी पढ़ें: CSK के चैंपियन बनने में ये है सबसे बड़ी रुकावट, धोनी ने नहीं निकाला हल, तो बिना ट्रॉफी लेना पड़ेगा संन्यास
Tagged:
Michael Bracewell Jimmy Neesham Agha Salman NZ vs PAK