CSK के चैंपियन बनने में ये है सबसे बड़ी रुकावट, धोनी ने नहीं निकाला हल, तो बिना ट्रॉफी लेना पड़ेगा संन्यास
Published - 17 Mar 2025, 10:53 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. फैंस को हर बार की तरह इस बार भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस दौरान फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को भी मैदान में सपोर्ट करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं फैंस की निगाहें चेन्नई सुपर किंग (CSK) पर होगी. एमएस धोनी छठी बार सीएसके को खिताब जीताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. बता दें कि चेन्नई आईपीएल मेसबसे सफल टीमों में से एक हैं. जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है. लेकिन, आईपीएल 2025 चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है.
क्या IPL 2025 में छठी बार CSK बन पाएंगी चैंपियन ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/17/TKoGDOYGJqj2I2YoWsNZ.jpg)
आईपीएल 2025 की कमान महेद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. धोनी की कप्तानी में CSK ने कामयाबी की झंडे गाड़े हैं.धोनी चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल खिताब जीताया है. अब उनकी नजर IPL 2025 के खिताब पर होगी.
लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल यह क्या चेन्नई इस बार फाइनल तक पहुंच पाएगी. अगर पहुंचती तो क्या टाइटल जीत पाएगी. फैंस के मन में ऐसे तमाम सवाल चल रहे हैं. क्योंकि, फ्रेंचाइजी ने कई स्टार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. इस बार बैटिंग ऑर्डर में कुछ खामिया है जो टीम का सपना तोड़ सकती है
धोनी का इस वजह से टूट सकता है टाइटल जीतने का सपना
बता दें कि डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. जबकि मध्य क्रम में राहुल त्रिपाठी के अलावा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो मुश्किल परिस्थिति में पारी को आगे बढ़ा सके. जब ऑल राउंडर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों की भरमार है. मगर टीम मिडल ऑर्डर में मुश्किल में फंस सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड यहां देखे
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना , महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष.
Tagged:
MS Dhoni csk IPL 2025