सिर्फ सेटिंग के बूते CSK से खेलेगा ये खिलाड़ी, गली-मोहल्ले की टीम में भी शामिल करने के नहीं लायक
Published - 17 Mar 2025, 10:20 AM

आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से स्टेज सज चुका है. सभी टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही है. फैंस की नजर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी. यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. बता दें कि चेन्नई अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई के साथ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले CSK का एक खिलाड़ी सुर्खियों में बना हुआ जो अपने खराब प्रदर्शन से टीम की नैया डूबो सकता है. खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बार किए जाने की मांग उठती रही है. आइए राज से पर्दा उठाते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
CSK ने फ्लॉप खिलाड़ी पर खेला पड़ा दांव
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ऑल राउंडर्स पर बड़ा दांव खेलने के लिए जाने जाती है. मेगा ऑक्शन में जैसे ऑल राउंडर का नाम पटल पर आता है तो फ्रेंचाइजी खरीदने का मन बना लेती है. ऐसा ही कुछ इस बार दुबई में देखने को मिला. चेन्नई ने विजय शंकर (Vijay Shankar) को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जिनका प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है. ऐसे में यह देखना होगा कि वह चेन्नई में घर वापसी के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं
विजय शंकर ने गुजरात को किया था निराश
विजय शंकर (Vijay Shankar) आईपीएल में साल 2014 से निरंतर खेल रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से ही की थी. डेब्यू सीजन में सिर्फ 1 मैच ही खेल सके, उसके बाद फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखा था. पिछले 3 साल से गुजरात टाइटंस का हिस्सा था और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. हालांकि साल 2023 में 14 मैच खेलकर 300 रनों का आंकंड़ा पार करने में सफल रहे थे. अन्यथा 2022 में 4 मैचों में 21 रन और 2024 में 7 मैचों में 83 रन ही बना सके. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले बाहर कर दिया.
72 मैच 25 की औसत से बनाए 1115 रन, सिर्फ चटकाए 9 विकेट
Tagged:
csk vijay shankar IPL 2025