न्यूजीलैंड के हाथों भारत को दूसरे टेस्ट (IND vs NZ) मुकाबले 113 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जिसमें कीवी खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती देकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया का घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज जीतने का 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी ने यह मैच गंवाया। 11 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
कॉन्वे-रचिन के बल्ले ने मचाया कोहराम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए। डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के बूते टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 76 रन और 65 रन की पारी खेली। इस दौरान दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। ड्वेन कॉनवे का विकेट गिर जाने के बाद डेरील मिचेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 59 रन बनाए। किसी अन्य खिलाड़ी के बीच कोई अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई।
वॉशिंगटन सुंदर बरपाया कहर
मिचेल सैन्टनर ने 51 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया। टॉम लेथम 15 रन बनाकर आउट हुए। विल यंग और डेरील मिचेल ने 18-18 रन की पारी खेली। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट झटक सनसनी मचा दी। उन्होंने कीवी टीम के मिडिल और लोअर ऑर्डर को ध्वस्त किया। रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम और ड्वेन कॉनवे के अलावा विल यंग का विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम एक बार फिर फीकी नजर आई। बेंगलुरु के बाद पुणे में भी भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया।
मिचेल सैंटनर के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 38 रन के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके। जबकि विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान ने 11 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 18 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत के बल्ले से 18 रन निकले। रविचंद्रन अश्विन 4 रन और आकाश दीप 6 रन बनाने में सफल रहे।
ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया पहली पारी ममें 156 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 103 रन की बढ़त बना ली। मिचेल सैन्टनर ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट कर उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाया। उनके हाथ कुल सात विकेट लगी। टिम साउदी ने 1 और ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट लिए।
टॉम लेथम ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक
मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी का आगाज करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान टॉम लेथम ने 86 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 255 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज पचास रन का आंकड़ा नहीं छू सका। हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया।
टॉम लेथम ने टॉम ब्लंडल के साथ मिलकर 60 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉम ब्लंडल ने 41 रन की पारी खेली। विल यंग 23 रन, ड्वेन कॉनवे 23 रन और डेरील मिचेल 18 रन बना सके। इस दौरान भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटकी। वॉशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए अकेले संघर्ष करते हुए कुल 11 विकेट लिए।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बल्लेबाजी क्रम
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 359 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की पारी 245 रन पर सिमट गई। यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 118 की स्ट्राइक रेट से 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन और सरफराज खान 9 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 17 रन बनाने में सफल रहे।
शुभमन गिल के बल्ले से 23 रन निकले, जबकि ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल सके। टॉप और मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने 42 रन की जुझारू पारी खेल भारत को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसके चलते उसके हाथ करारी शिकस्त लगी।
यह भी पढ़ें: इंडिया ए में भी इस खूंखार स्पिनर का Ajit Agarkar ने काटा पत्ता , भारत के लिए ले चुका है 217 विकेट