ICC बदलने जा रहा है क्रिकेट के ये 3 बड़े नियम, ODI को मिलने जा रहा है नया रूप, तो WTC को लेकर भी उठाया बड़ा कदम

Published - 22 Oct 2024, 06:24 AM

ICC ने क्रिकेट में 3 नियम बदलने का रखा प्रस्ताव, अब WTC Final में पहुंचने के लिए खेलने होंगे सिर्फ च...
ICC ने क्रिकेट में 3 नियम बदलने का रखा प्रस्ताव, अब WTC Final में पहुंचने के लिए खेलने होंगे सिर्फ चंद मैच, ODI में भी होगा टेस्ट जैसा Rules

ICC: क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए समय-समय पर नियमों में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. इंग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. वहीं साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप 2027 काआयोजन साउथ अफ्रीका में होना हैं. जबकि कुछ मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे.उससे पहले सोमवार को दुबई में आईसीसी (ICC) की मीटिंग हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने की. इस मीटिंग में क्रिकेट के नियमों में बदलवा करने को 3 बड़े सुझाव मिले.

ICC ने क्रिकेट में 3 नियम बदलने का रखा प्रस्ताव

ICC ने क्रिकेट में 3 नियम बदलने का रखा प्रस्ताव

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं, शाह 1 दिसंबर से पदभार संभालने वाले हैं. गांगुली के अलावा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, वेस्टइंडीज के रोजर हार्पर और भारत के वीवीएस लक्ष्मण आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले जय शाह आईसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा हैं वहीं मंगलवार (22 अक्टूबर) को टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में ICC समिति की बैठिक हुई. जिसमें टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के नियम में बदलाव करने के लिए इन 3 अहम नियमों पर जोर दिया गया.

WTC

पहला नियम: .टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) श्रृंखला के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम 3 टेस्ट मैच खेलने होंगे. क्योंकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया अधिक टेस्ट सीरीज खेलती है. जबकि अन्य टीमें सिर्फ 2 टेस्ट सीरीज ही खेलती है. लेकिन, नए नियम के लागू होने पर हर टीम को 3 टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनना ही होगा.

 डे-नाइट क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाए

दूसरा नियम: दूसरा नियम भी टेस्ट क्रिकेट से ही जुड़ा हुआ है. लेकिन, यह नियम डे-नाइट टेस्ट को लेकर है. आईसीसी (ICC) की कोशिश है कि डे-नाइट क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाए. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड हर साल बॉक्सिंग टेस्ट पर कम से कम एक टेस्ट रेगुलर होम सीजन में पिंक बॉल के साथ कराता है. जबकि BCCI ने आखिरी डे नाइट टेस्ट साल 2022 में बेंगुलरु के चिन्नास्वामी में आयोजित कराया था. जिसमें भारत को श्रीलंका के खिलाफ 239 रनों से जीत मिली थी. भारत ने अपने घर में पिंक बॉल से 2019, 2021 और 2022 में डे-नाइट टेस्ट खेला है.

केवल पहले 25 ओवरों के लिए 2 गेंदों का हो इस्तेमाल

तीसरा नियम: एकदिवसीय (ODI) मैचों को लोकप्रिय बनाने के लिए समिति ने सुझाव दिया है कि 2 नई गेंदों का उपयोग केवल पहले 25 ओवरों के लिए किया जाए. जबकि उसके बाद केवल एक गेंद का उपयोग किया जाए.

यह भी पढ़े: सालभर बाद Team India में होने जा रही है इस खूंखार गेंदबाज की वापसी, जस्सी को देता है कड़ी टक्कर, सिराज की लेगा जगह

Tagged:

bcci icc jay shah
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर