Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) का आखिरी मैच 3 दिसंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को फतेह करने में कामयाब होती है तो वह इस सीरीज को 2-2 पर समाप्त कर सकती है। फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बीच में ही एक नए कप्तान की घोषणा की गई है। अपने देश के लिए 34 शतक ठोकने वाले इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है।
बीच सीरीज मिला नया कप्तान
यह खिलाड़ी भारत (Border Gavaskar Trophy) का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का दोबारा कप्तान बनने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं स्टीव स्मिथ कीं। टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक ठोक चुके स्मिथ एक बार फिर कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी से श्रीलंका का दौरा करना है। ऐसे में स्टीव स्मिथ को श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट कमिंस अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी समय बिताना चाहते हैं, जिसके चलते वह श्रीलंका दौरे से आराम ले रहे हैं। साथ ही उनकी वाइफ बेकी भी प्रेग्नेंट है और वह किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस वजह से कमिंस श्रीलंका दौरे पर नहीं जा रहे हैं।
स्टीव स्मिथ फिर बनेंगे कप्तान
टेस्ट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर (उस समय उपकप्तान) ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगा दिया गया था।
साथ ही स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कप्तानी भी छीन ली थी। इसके बाद वह आखिरी बार साल 2022-23 भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आए थे। लेकिन अब वह श्रीलंका दौरे पर दोबारा कप्तानी करने वाले हैं। श्रीलंका में पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से 2 फरवरी और दूसरा टेस्ट मैच 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
कप्तानी में ऐसा रहा है स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने साल 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट (Border Gavaskar Trophy) टीम की कप्तानी संभाली थी। इसके बाद से वह 38 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 38 में से 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ हुए थे। इसके अलावा सभी फॉर्मेट को मिलाकर वह 105 मैच में कंगारू टीम की कप्तानी की है। इसमें वह 56 मुकाबले जीतने में सफल हुए हैं, तो 39 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ को वर्तमान समय में टेस्ट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जा रहा है। इसकी गवाही खुद उनके आंकड़े देते हैं। अभी तक यह खिलाड़ी टेस्ट में 113 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 56.28 की बेहतरीन औसत के साथ 9962 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं। भारत के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी स्मिथ एक शतक जड़ चुके हैं। अगर उनका फॉर्म श्रीलंका दौरे पर भी कायम रहा तो वह वहां भी कई शानदार पारियां खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल, गौतम गंभीर से खुश नहीं हैं खिलाड़ी, BCCI जल्द लेगा एक्शन
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की प्लेइंग-XI में गंभीर ने कराई वापसी, सुंदर-जडेजा नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता