"अब तो शर्म करो जनाब" एमएस धोनी की 17 गेंदों में 16 रन की पारी देख भड़के फैंस, बुरी तरह किया ट्रोल

Published - 20 May 2025, 09:26 PM | Updated - 20 May 2025, 09:36 PM

MS Dhoni 15

MS Dhoni: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 62वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पांच बार चैंपियन सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन का टारगेट सेट कर पाई। इस दौरान कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के फ्लॉप प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सीएसके

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत निराशाजनक रही। आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ओपनिंग करते हुए आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविद 25 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाने में कामयाब हुए।

MS Dhoni ने खेली धीमी पारी

MS Dhoni

जहां एक ओर डेवाल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया, तो वहीं दूसरी ओर एमएस धोनी की कछुआ पारी से प्रशंसकों काफी निराश नजर आए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह 17 गेंदों में महज 16 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक छक्का निकला। अपनी इस फ्लॉप पारी की वजह से एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

इस बीच कुछ यूजर्स उन्हें आईपीएल से संन्यास लेने की सलाह भी देते दिखाई दिए। शुवम दुबे 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन कॉनवे ने 10 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 13 रन का योगदान दिया। गौरतलब यह है कि एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। 13 मैच की 13 पारियों में वह 24.50 की औसत से 196 रन बना पाए हैं। इस दौरान माही (MS Dhoni) के बल्ले से 12 चौके और 12 ही छक्के देखने को मिले।

MS Dhoni को फैंस ने किया ट्रोल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में चमकी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले इस खिलाड़ी की किस्मत

यह भी पढ़ें: CSK vs RR मैच में नजर आए एमएस धोनी का डुप्लिकेट

Tagged:

MS Dhoni CSK vs RR IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर