"बूढ़े ने बच्चे की मेहनत बेकार कर दी", RCB के खिलाफ हार के बाद एमएस धोनी बुरी तरह हुए ट्रोल
Published - 03 May 2025, 11:32 PM | Updated - 04 May 2025, 12:08 AM

Table of Contents
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले गए आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा। एम चिन्नावसामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में रजत पाटीदार की टीम ने 20 ओवर में 213 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके 211 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से उसे दो रनों से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद पूरी टीम और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर फटकार लगाई।
विराट-जेकब ने जड़ा अर्धशतक

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जेकब बेथल, विराट कोहली और रोमारियो शेफर्ड के अर्धशतक की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर सकी।
हालांकि, इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। कप्तान रजत पाटीदार ने 15 गेंदों एक चौके की बदौलत 11 रन की कछुआ छाप पारी खेली। देवदत्त पाडिक्कल के बल्ले से 17 रन निकले। जितेश शर्मा सात रन और टिम डेविड दो रन बना पाए।
बेंगलुरु ने बनाए 213 रन
विराट कोहली 33 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेकब बेथल ने इतने ही गेंदों में 55 रन जड़े। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 59 गेंदों में 97 रन जोड़े। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अंतिम दो ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल हैं।
उनकी टिम डेविड के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की नाबाद साझेदारी हुई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने तीन विकेट झटकी। नूर अहमद और सैम करन ने एक-एक विकेट ली।
चेन्नई के हाथ लगी हार

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को शेख रशीद और आयुष म्हात्रे ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन 4.3 ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर शेख राशिद ने 14 रन के निजी स्कोर पर अपनी विकेट खो दी। अगले ओवर में सैम करन पांच रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद आयुष म्हात्रे ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 114 रन बनाए। उनके बल्ले से 48 गेंदों में ने चौकों और पांच छक्कों के साथ 94 रन निकले। जबकि रवींद्र जडेजा 45 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अर्धशतक के बावजूद सीएसके निर्धारित लक्ष्य को नहीं हासिल कर सकी, जिसकी वजह से उसे और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
MS Dhoni को फैंस ने किया ट्रोल
https://x.com/sshauryy__/status/1918726335813284001
https://x.com/Kohligram_here/status/1918726418583720430
https://x.com/LuciferCric/status/1918724829403836455
https://x.com/raj257088/status/1918725840214319346
https://x.com/RahulRajVRaj06/status/1918728143986192389
https://x.com/Anjanis15883344/status/1918728140337148136
https://x.com/Kammi_Summi/status/1918728130854072382
https://x.com/Goatlified/status/1918726124496199785
https://x.com/161_chepauk/status/1918726132205056156
https://x.com/baba_sexo/status/1918726090148770051
https://x.com/sri_ashutosh08/status/1918726046427304015
https://x.com/MESSI10_ROHIT45/status/1918725901887447546
यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु में आया रोमारियो शेफर्ड का तूफान, खलील अहमद की उड़ाई धज्जियां, देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: CSK के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली को मिली बुरी खबर, छिन सकती है IPL 2025 की ट्रॉफी
Tagged:
MS Dhoni IPL 2025 RCB vs CSK Virat Kohli