"इससे उम्मीद करना बेकार है", KL Rahul के शून्य पर OUT होने से फैंस का चढ़ा पारा, सोशल मीडिया पर हुआ बवाल

KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बहुत ही बुरी हालत में नजर आया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कीवी गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बहुत ही बुरी हालत में नजर आया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कीवी गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल भी अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनकी इस खराब बल्लेबाजी ने फैंस के दिल को दुखाया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

KL Rahul बिना खाता खोले आउट 

KL Rahul हुए डक आउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट जारी है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें पहले मैच के लिए आमने-सामने है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल जैसे कई मजबूत खिलाड़ी अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस बीच केएल राहुल का बल्ला भी खामोश रहा। शीर्ष क्रम के ध्वस्त हो जाने के बाद उनसे बड़ी और सधी हुई पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह खाता तक नहीं खोल पाए।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारत की पारी 

ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारत की पारी

विलियम ओरूर्क की गेंद पर टॉम ब्लंडल ने केएल राहुल कैच आउट किया। उनकी इस पारी से फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई। वहीं, बात की जाए अन्य बल्लेबाजों की तो केएल राहुल के अलावा विराट कोहली, सरफराज खान और रवींद्र जडेजा तक डक आउट हुए। जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से 2 रन निकले। यशस्वी जायसवाल 63 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। ऐसे प्रदर्शन के चलते भारत ने महज 34 रन के स्कोर पर छह विकेट खो दी।  

केएल राहुल को सुनाई खरी-खोटी 

यह भी पढ़ें: भारत के T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर भड़कीं Mithali Raj, हरमनप्रीत समेत पूरी टीम को लगाई लताड़

यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट के बीच Rohit Sharma और गौतम गंभीर में पड़ी फूट, एक-दूसरे के फैसले से जताई निराशा

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul IND vs NZ