Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण इस मैच के लिए टॉस का सिक्का तक नहीं उछाला गया, इसलिए मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच शुरू हो सकता है। मुकाबले के आगाज में कितना वक्त लगेगा अभी ये तो कंफर्म नहीं हो पाया है लेकिन इस बीच रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बीच दरार की खबरों ने लोगों को चौंका दिया है। दोनों एक-दूसरे के बयान से बिल्कुल अलग-थलग नजर आए हैं। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं?
गौतम गंभीर और Rohit Sharma के बीच मतभेद
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले 14 अक्टूबर को टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों की अहमियत है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच में 1000 रन बना ले तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि टीम जीत जाएगी। लेकिन अगर कोई गेंदबाज 20 विकेट ले लेता है तो टीम के पास मैच जीतने का मौका होता है। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गंभीर के इस बयान की जानकारी नहीं है।
रोहित गंभीर के बयान से सहमत नहीं
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गौतम गंभीर के बयान से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम को मैच जीतने के लिए सभी 11 खिलाड़ियों की जरूरत होती है। मैच में बल्लेबाजों की भूमिका भी अहम होती है। हिटमैन ने इस बारे मेें बात करते हुए कहा-
'जीतने के लिए आपको ऐसे बल्लेबाजों की भी जरूरत होती है, जो रन बना सकें। ऐसा नहीं है कि सिर्फ गेंदबाज ही काम करेंगे। सबसे जरूरी है कि टीम में 11 मजबूत खिलाड़ी हों। बल्लेबाजों के रन बनाने से गेंदबाज अपनी मर्जी के मुताबिक गेंदबाजी करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। अगर आप इसे दूसरे तरीके से देखें तो आपको ऐसे गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो आपको विकेट दिला सकें और मैच जिता सकें। ऐसे में आपको दोनों संयोजनों की जरूरत होती है।'
बारिश के कारण मैच प्रभावित
गौरतलब है कि टीम इंडिया 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में सभी की नजर इस बात पर रहेगी कि पहले मैच में टीम इंडिया किस तरह की प्लेइंग 11 उतारेगी। हालांकि, बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैच पर बारिश का असर पड़ा है। बेंगलुरू में पूरे पांच दिन बारिश के बादल छाए रहेंगे, इसलिए मैच होने की संभावना कम लग रही है।
ये भी पढ़ें : Pathum Nissanka ने एक ओवर में 6 चौके ठोक रचा इतिहास, भारत के लिए ये बल्लेबाज कर चुका है ऐसा कारनामा