"तुझे कब शर्म आएगी", ग्लेन मैक्सवेल के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर हुई गालियों की बौछार

Published - 26 Apr 2025, 03:58 PM

glenn maxwell

Glenn Maxwell: शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले (KKR vs PBKS) में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफ़ानी अर्धशतकीय खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा, जिससे फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आए।

प्रियांश आर्य-प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफ़ानी पारी

Priyansh Arya

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। केकेआर के गेंदबाजों की कुटाई कर इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ रन बनाए और पंजाब के स्कोरबोर्ड को 200 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर भी अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 16 गेंदों में एक चौके और एक ही छक्के की मदद से 25 रन की नाबाद पारी खेली।

पंजाब ने बनाए 200 से ज्यादा रन

ओपनिंग करते हुए प्रियांश आर्य ने 197.14 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और 35 गेंदों में 69 रन जड़ डाले। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले। वहीं, बात की जाए प्रभसिमरन सिंह की तो वह 17 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और छह ही चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आठ गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए। 16.4 ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी सफलता दिलाई।

वरुण चक्रवर्ती का बने शिकार

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है। अब तक छह मैच खेलते हुए वह महज 48 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन का रहा। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उनकी फ्लॉप पारी ने क्रिकेट फैंस का गुस्सा भड़का दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा फैंस का गुस्सा

यह भी पढ़ें: DC vs RCB Preview: दिल्ली में विराट कोहली दिखाएंगे कंतारा सेलिब्रेशन, या केएल फिर मारेनेग बाजी, यहां देखें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंचने वाली इन 4 टीमों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, DC को दिखाया बाहर का रास्ता

Tagged:

Glenn Maxwell IPL 2025 KKR vs PBKS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर