MI vs SRH: "ये तो CSK जैसे निकले..." मुंबई के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फ्लॉप, तो फैंस ने उड़ाई खिल्ली, चेन्नई के बल्लेबाजों से की तुलना

Published - 17 Apr 2025, 03:51 PM

MI vs SRH (2)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं सका, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा एसआरएच (MI vs SRH) के बल्लेबाजी क्रम की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स से की गई।

हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

heinrich klaasen

मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले की मेजबानी की, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) को चुनौती दी। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 163 रन का टारगेट ही सेट कर पाई। इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अलावा कोई भी एसआरएच के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 40 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने ट्रेविस हेड (Travis Head) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी भी की।

मुंबई को मिला इतने रन का टारगेट

7.3 ओवर में हार्दिक पंड्या ने अभिषेक शर्मा को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) को बड़ा झटका। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से 19 रन निकले। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। अनिकेत वर्मा 18 रन और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्होंने पूरी टीम को खूब ट्रोल किया।

इस दौरान उनकी चेन्नई सुपर किंग्स से भी तुलना की गई. दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए सात मुकाबलों में पांच बार की चैंपियन टीम बल्ले से संघर्ष करती नजर आई है। ऐसे में वानखेडे की बैटिंग फ़्रेंडली पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देख प्रशंसकों का गुस्सा भड़क गया और इसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई गई।

हैदराबाद के बल्लेबाजों की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: आरसीबी या पंजाब कौन जीतेगा मैच? पावर प्ले में बनेंगे कितने रन, यहां देखें मैच से जुड़े तमाम आंकड़े

यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: कोहली खेलेंगे ''विराट'' पारी, या अर्शदीप उड़ाएंगे डंडा, देखें 3 खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत के आंकड़े

Tagged:

abhishek sharma MI vs SRH IPL 2025 Travis Head
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर