RCB vs PBKS: कोहली खेलेंगे ''विराट'' पारी, या अर्शदीप उड़ाएंगे डंडा, देखें 3 खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत के आंकड़े
Published - 17 Apr 2025, 02:05 PM

Table of Contents
RCB vs PBKS: आईपीएल के 18वें संस्करण के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स होगी। यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब उनका सामने इस सीजन पहली बार पंजाब किंग्स से एम. चिन्नास्वामी में होगा। यह भिड़ंत इस लिए भी खास रहने वाली है क्योंकि जहां एक तरफ आरसीबी (RCB vs PBKS) के पास विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, तो पंजाब की टीम में युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, जो किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं।
विराट कोहली बनाम अर्शदीप सिंह
आरसीबी (RCB vs PBKS) के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 18वें संस्करण में अब तक 248 रन ठोक चुके हैं। वह इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनका सामना नई गेंद से अर्शदीप सिंह से होगा, जिन्होंने 6 पारियों में 8 बल्लेबाजों का शिकार किया है। अर्शदीप ने आईपीएल इतिहास में विराट कोहली को कुल 41 गेंदें डाली हैं, जिसपर कोहली ने 192.68 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए हैं। सात पारियों में एक बार अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली को चलता किया है। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार गेंद और बल्ले की जंग में कौन सा खिलाड़ी बाजी मारता है।
अय्यर के सामने होंगे स्विंग ऑफ सुल्तान
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। मगर वह केकेआर के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके थे। हालांकि, एम. चिन्नास्वामी का मैदान इस भारतीय बल्लेबाज को खूब रास आने वाला है। मगर उनके सामने स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार होंगे, जो उनकी पारी को पूर्व विराम लगा सकते हैं। दरअसल, भुवी के सामने अय्यर का बल्ला अधिकांश मौकों पर शांत ही रहा है। भुवी ने अय्यर को आईपीएल इतिहास में कुल 49 गेंदें डाली हैं, जिसपर वह सिर्फ 44 रन ही बना सके हैं। इस दौरान भुवनेश्वर ने अय्यर को 3 बार पवेलियन भेजा है।
टिम डेविड को चलता करेंगे चहल
पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पुरानी टीम के सामने होंगे। चहल एम. चिन्नास्वामी मैदान के कोने-कोने से बखूबी वाकिफ हैं, जिसके बाद वह अपनी पुरानी टीम के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन सकते हैं। वहीं, चहल आरसीबी (RCB vs PBKS) के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। इस बल्लेबाज को चहल ने 3 पारियों में मात्र 6 गेंदें डाली हैं, जिसपर डेविड सिर्फ 3 रन ही बना सके हैं और एक बार चहल का शिकार बने हैं। अब अगर डेविड को पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी है तो फिर उन्हें चहल का सामना सम्मानजनक तरीके से करना होगा।
ये भी पढ़ें- घरेलू मैदान पर जीत को तरस रही RCB पंजाब के खिलाफ करेगी कमाल, यह 11 खिलाड़ी जिताएंगे मैच, फिक्स हुई प्लेइंग XI!
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर