"सिर्फ छोटी टीमों को मारता है", सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होने पर ट्रोल हुए शभमन गिल, फैंस ने लगा दी क्लास

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SHUBMAN GILL

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

शुभमन गिल हुए फ्लॉप 

shubman gill 2

मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद उनकी पारी 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेन ड्वारश्विस ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट कर कंगारू टीम को पहला झटका दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाला ये बल्लेबाज इस मैच में दस रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। 

बेन ड्वारश्विस का बने शिकार 

भारतीय टीम की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारश्विस आए। उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डालकर शुभमन गिल को अपने जाल में फंसाया। कंगारू गेंदबाज की गुड लेंथ गेंद पर उन्होंने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और बॉल विकेटों पर जा लगी और शुभमन गिल की पारी का अंत हो गया। युवा बल्लेबाज 11 गेंदों में आठ रन ही बना पाए, जिसमें एक चौके शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

रोहित शर्मा का बल्ला भी रहा खामोश 

शुभमन गिल के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा। ओपनिंग करते हुए वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 28 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का जमाया। इसके अलावा उनकी विराट कोहली और शुभमन गिल कए साथ क्रमशः 13 रन और 30 रन की साझेदारी दी। वहीं, बात की जाए ऑस्ट्रेलिया की पारी की तो स्टीव स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। जबकि ट्रेविस हेड ने 39 रन, मार्नस लाबुशेन  ने 29 रन, जोश इंग्लिश ने 11 रन और बेन ड्वारश्विस ने 19 रन बनाए। 

शुभमन गिल की भारतीय फैंस की लगाई क्लास 

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी, संन्यास से पहले इतने शतक बनाएंगे विराट कोहली

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को ये 3 गलती पड़ेगी भारी, विराट कोहली भी नहीं दिला पाएंगे टीम इंडिया को जीत

indian cricket team ind vs aus shubman gill Champions trophy 2025