नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी, संन्यास से पहले इतने शतक बनाएंगे विराट कोहली
Published - 25 Feb 2025, 07:25 AM

Table of Contents
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने विरोधी टीमों में खलबली मचा दी है। विराट कोहली की वापसी टीम इंडिया के लिए एक प्लस प्वाइंट है। इसी बीच अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर के साथ ही उनके बल्ले से निकलने वाले शतकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) क्या संन्यास से पहले सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा, जानिए इस पोस्ट में....
विराट को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने की भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के पाकिस्तान के खिलाफ बनाए शतक की तारीफ की। साथ ही विराट के अभी 2 से 3 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे, नवजोत सिंह सिद्धू ने ये भविष्यवाणी भी की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि
"चरित्र संकट में नहीं बनता, बल्कि ये प्रदर्शित होता है। विराट के पास जुनून और वंश है और इस शतक के बाद मैं पूरी तरह से विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वो अगले 2-3 साल तक खेलेंगे और 10-15 और शतक लगाएंगे। किसी के लिए सबसे बड़ा परीक्षण ये है कि वो प्रतिकूल परिस्थितियों का कैसे सामना करता है और कोहली ने ये साबित किया है।"
'विराट के शतक को सालों तक नहीं भूल पाएंगे'
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विराट (Virat Kohli) के शतक पर बात करते हुए ये भी कहा कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। सिद्धू ने विराट कोहली एक पीढ़ी में एक बार आने वाला क्रिकेटर बताया और कहा कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में जो महत्व है, वो बहुत ही बड़ा है। उनकी 99 पारियों और 89.6 की औसत से ये साबित होता है कि वो दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, जो एक महान क्रिकेटर की पहचान है। ये पल लोग 10 सालों तक नहीं भूलेंगे। विराट कोहली को युवाओं के लिए प्रेरणा और आदर्श बताते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि
"कोहली का ट्रेडमार्क उनके खूबसूरत कवर ड्राइव हैं। जब आप उन्हें कवर ड्राइव करते हुए देखते हैं, तो आप जानते हैं कि वो वापस आ गए हैं। ये उनका चरित्र है जो उन्होंने कठिन समय में दिखाया है।"
सबसे ज्यादा शतक के मामले में विराट दूसरे नंबर पर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 100 शतक जड़े हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 51 और टी-20 में 49 शतक लगाए हैं। वहीं, विराट (Virat Kohli) की बात करें, तो कोहली ने टेस्ट में 31, वनडे में 51 और टी-20 में एक शतक अपने नाम किया है। वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट नंबर-1 खिलाड़ी हैं। बताते चलें, पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने 111 गेदों में 90 के स्ट्राइक रेट से 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे। आईसीसी इवेट्स में ये विराट कोहसी 6वां शतक था और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक था।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमला! पाकिस्तान में मच गई खलबली, रद्द हो सकता है टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा को धोखा दे सकता है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के पैर पर मारेगा कुल्हाड़ी
Tagged:
IND vs PAK Champions Trophy Navjot Singh Sidhu Virat Kohli