"T20 से संन्यास वापस लेलो..." विराट कोहली की पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ़ों की बौछार

Published - 22 Mar 2025, 05:36 PM

Virat Kohli (25)

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) को पटखनी देकर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शानदार आगाज किया। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई। उनकी विस्फोटक पारी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2025 की अपनी पहली जीत हासिल कर पाई। मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली की तारीफ़ों के पुल बांधे और उनकी खूब वाहवाही की।

अजिंक्य रहाणे ने खेली शानदार पारी

Ajinkya Rahane (1)

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स पारी की अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस लौट गए। हालांकि, इसके बाद सुनील नरेन ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की। लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 26 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनए। जबकि अजिंक्य रहाणे ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

KKR ने बनाए 174 रन

अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन और रिंकू सिंह ने 12 रन का योगदान दिया। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजित का स्कोर नहीं हासिल कर सका। आंद्रे रसल चार रन बनाकर पवेलीयन लौटे। वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह 6-6 रन बना पाए। हर्षित राणा ने 5 रन और स्पेन्सर जॉनसन ने 1 रन जड़े। इस प्रदर्शन के चलते कोलकाता नाइटर राइडर्स 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन का टारगेट सेट कर पाई।

विराट कोहली के बल्ले ने उगली आग

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को विराट कोहली और फिल साल्ट ने तूफ़ानी शतकीय पारी खेल सच्ची शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। लेकिन 8.3 ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्पेन्सर जॉनसन के हाथों आउट हो जाने की वजह से फिल साल्ट को पवेलीयन लौटना पड़ा। दूसरे छोर पर विराट कोहली ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।

उनके बल्ले से 36 गेंदों नें नाबाद 59 रन निकले, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177 रन का स्कोर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। फिल साल्ट ने 56 रन, देवदत्त पादिक्कल ने 10 रन और रजत पाटीदार ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं, विराट कोहली की मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस ने फैंस को काफी प्रभावित किया, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

विराट कोहली की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: "वो गया लेकिन...", वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर साधा निशाना, कही चुभने वाली बात

यह भी पढ़ें: VIDEO: IPL 2025 के पहले ही ओवर में BCCI से हुई गड़बड़, विराट कोहली के साथ हो गई बड़ी छेड़छाड़

Tagged:

Virat Kohli ajinkya rahane KKR VS RCB IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर