"वो गया लेकिन...", वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर साधा निशाना, कही चुभने वाली बात

Published - 22 Mar 2025, 12:19 PM

Varun Chakravarthy shreyas iyer ipl (2)

डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। लेकिन मैच से पहले केकेआर के स्टार मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर निशाना साधा है। वरुण चक्रवर्ती ने श्रेयस अय्यर की केकेआर द्वारा रिटेन न करने वाली बात पर करारा जवाब दिया है। गेंदबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब जिताने वाले कप्तान की बोलती बंद कर दी है। चैंपियन कप्तान को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा है? जानिए...

श्रेयस पर निशाना साधकर क्या बोले वरुण

Varun Chakravarthy shreyas iyer ipl

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर चैंपियन ट्रॉफी में धूम मचाने के बाद आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मिस्ट्री स्पिनर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर जमकर निराशा साधा है। वरुण ने कहा कि केकेआर की ओर से खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ बदल सकते हैं, लेकिन मैनेजमेंट टीम के उन 9 खिलाड़ियों को टीम से वापस जोड़ने में कामयाब रहा है, जो खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जाहिरतौर पर ये बात गेंदबाज ने श्रेयस द्वारा रिटेन न करने की बात के जवाब में बोली है। वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि

खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ बदल सकते हैं, लेकिन प्रबंधन उन नौ खिलाड़ियों को बनाए रखने में कामयाब रहा है जो खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

श्रेयस ने KKR को लेकर क्या कहा था

कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने केकेआर द्वारा रिटेन न करने को लेकर तीखा रिएक्शन दिया था। श्रेयस अय्यर ने कहा था कि

केकेआर के साथ मेरा समय शानदार रहा, जहां हमने खिताब जीता। फैन फॉलोइंग शानदार है। स्‍टेडियम में माहौल जबरदस्‍त है और वहां बिताए हर पल का मैंने लुत्‍फ उठाया। आईपीएल के बाद हमारी बातचीत हुई। मगर कुछ महीनों में बातचीत अटकी और रिटेंशन को लेकर कोई सशक्‍त बातचीत नहीं हुई। जो हो रहा था, उससे मैं हैरान था। तो पर्याप्‍त बातचीत होने की कमी के चलते हम इस अलग होने की स्थिति में आए। यही पूरी बात का सारांश है।

अपनी बात को जारी रखते हुए श्रेयस अय्यर ने आगे कहा था कि निश्चित ही निराश हूं क्‍योंकि बातचीत का कोई पैमाना नहीं था और रिटेंशन तारीख के एक सप्‍ताह पहले आपको कुछ जानने को मिले तो निश्चित ही वहां कुछ कमी रहती है। इसलिए मुझे फैसला करना था। जो भी लिखा था, वो होना था। मगर इसके अलावा, मैं बस यही कहना चाहूंगा कि जो समय मैंने शाहरुख खान सर, परिवार और साथियों के साथ बिताया, वो शानदार था। खिताब जीतना मेरे सबसे यादगार पलों में से एक है। बता दें, केकेआर ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया। इसके अलावा अनकैप्‍ड हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को भी चुना था।

Tagged:

varun chakravarthy shreyas iyer IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.