Virat Kohli: भारत में आज यानी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गत विजेता केकेआर और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। 18वें संस्करण के पहले ओवर में कुछ ऐसा घटा, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। आईपीएल 2025 के पहले ओवर में यह छेड़छाड़ किसी और के साथ नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बीच मैदान हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Virat Kohli के साथ हुई छेड़छाड़!
18वें संस्करण के पहले मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद कप्तान ने पारी का पहला ओवर फेंकने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बुलाया, लेकिन जब जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे उस समय टीवी स्क्रीन पर गेंदबाज की बजाय विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिखा आ रहा था, जिसके देखने के बाद हर कोई थोड़े समय के लिए हैरान रह गया। हालांकि, यह गलती प्रसारणकर्ता के द्वारा की गई थी, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस गड़बड़ के लिए ब्रॉडकास्टर्स पर किस तरह का एक्शन लेती है क्योंकि इस मैच को उस समय 10.3 करोड़ लोग लाइव देख रहे थे।
खैर, मुकाबले की बात करें तो इस मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आरसीबी के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने केकेआर के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का आसान सा कैच शॉर्ट मिडविकेट पर टपका दिया था, लेकिन जोश हेजलवुड ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक को विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया था। डी कॉक इस मैच में 5 गेंदों पर सिर्फ चार रन ही बना सके। हालांकि, इसके बाद नंबर तीन पर आकर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और सुनील नरेन के साथ 50 रन की अहम साझेदारी करके टीम की मुकाबले में वापसी करवाई।
जहां कप्तान के बल्ले से आउट होने से पहले 31 गेंदों पर शानदार 56 रन की पारी निकली, जिसमें 6 चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे, तो, सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके मारे थे। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर ओर बढ़ रही है।