KKR vs RCB: रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB ने सबसे बड़े मैच विनर को ही कर दिया बाहर
Published - 22 Mar 2025, 02:00 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। शनिवार को पहले मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम (KKR vs RCB) ईडन गार्डन्स में आमने-सामने है। दोनों टीमें कप्तान में बदलाव के साथ आईपीएल 2025 में उतरी हैं। अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान सौंपी गई है, जबकि रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करते नजर आएंगे। मैच (KKR vs RCB) शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो आरसीबी के पलड़े में गिरा और अजिंक्य रहाणे/रजत पाटीदार ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
टॉस जीतकर RCB ने चुनी गेंदबाजी
क्रिकेट फैंस लंबे समय से आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जाने वाला है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी, लेकिन इससे ठीक आधे घंटे पहले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया, जब सिक्का उछला तो वो बेंगलुरू के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
नजर डाली जाए KKR vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सबसे बड़े विनर को ड्रॉप कर दिया है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कप्तान रजत पाटीदार ने मौका नहीं दिया है। उनके अलावा देवदत्त पादिक्कल और रोमारियो शेफर्द जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे। वहीं, बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग की तो इसमें रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को शामिल किया गया है।
KKR vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
Tagged:
Rajat Patidar ajinkya rahane KKR VS RCB IPL 2025