"देर आए दुरुस्त आए", संजू सैमसन के बैक टू बैक शतक से झूम उठा सोशल मीडिया, हो गई मीम्स की बरसात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गेंदबाजों पर कहर बरपाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर गंवा दिया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sanju samson

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गेंदबाजों पर कहर बरपाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर गंवा दिया, जिसके बाद संजू सैमसन ने दारोमदार संभाला और तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 202 तक पहुंचाने में मुख्य योगदान दिया। इसकी वजह से उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। दूसरी ओर, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 

संजू सैमसन के बल्ले ने काटा बवाल 

sanju samson

टॉस जीतकर पहले एडन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को न्योता दिया, जिसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दस ओवर पूरे होने से पहले ही भारतीय टीम ने अपनी दो विकेट खो दी। 3.1 ओवर में जेराल्ड कट्ज़ी ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को कप्तान एडन मार्करम के हाथों आउट करवाया।

वह आठ गेंदों में सात रन ही बना सके। उनकी इस पारी से क्रिकेट फैंस काफी खफा नजर आए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका। वह 17 गेंदों में 21 रन बनाने में सफल रहे। 

सूर्यकुमार यादव का बल्ला रहा खामोश

SURYAKUMAR YADAV

संजू सैमसन को अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का साथ मिला। इन दोनों के साथ उनकी क्रमशः 66 रन और 77 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। उन्होंने 214 के स्ट्राइक रेट से  50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। वहीं, तिलक वर्मा 18 गेंदों में 33 रन का योगदान दे पाए। अंत में हार्दिक पंड्या ने 2 रन और रिंकू सिंह ने 11 रन बनाकर भारतीय टीम के स्कोर को 202 तक पहुंचा दिया।  

अफ्रीकी गेंदबाजों ने किया संघर्ष 

अभिषेक शर्मा का विकेट गिर जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। संजू सैमसन ने एक छोर पर खड़े रहकर भारत की पारी को संभाले रखा। हालांकि, 14.4 तिलक वर्मा के आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया। अगले ही ओवर में संजू सैमसन भी पवेलीयन लौट गए। 

संजू सैमसन की हुई वाहवाही तो अभिषेक शर्मा को फैंस ने लगाई फटकार 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का बज गया बिगुल, केएल राहुल और Rishabh Pant समेत इन 23 भारतीय दिग्गजों ने 2 करोड़ रखा बेस प्राइस

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित-विराट का घमंड तोड़ने वाले इस खिलड़ी को ICC ने दिया इनाम, 1 भी भारतीय का नहीं है नाम

Sanju Samson abhishek sharma IND VS SA Tilak Varma Suryakumar Kumar